
TaxiforSure किसके द्वारा अधिग्रहीत किया गया है ?
(A) मेरु कैब्स
(B) ओला कैब्स
(C) उबर इण्डीया
(D) इनमें से कोई भी नहीं
(B) ओला कैब्स
दुनिया का पहला 3-डी मुद्रित जेट इंजन किस देश ने विकसित किया है ?
(A) जर्मनी
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) जापान
(D) अमेरीका
(B) ऑस्ट्रेलिया
नालंदा विशवविधालय का संस्थापक था?
(A) समुन्द्रगुप्त
(B) कुमारगुप्त
(C) स्कंदगुप्त
(D) धर्मपाल
(B) कुमारगुप्त
उज्जैन का प्राचीनकाल में क्या नाम था?
(A) अवन्तिका
(B) पाटलिपुत्र
(C) तक्षशिला
(D) इन्द्रप्रस्थ
(A) अवन्तिका
भारत पर हूणों का आक्रमण किसके शासनकाल में हुआ था?
(A) श्रीगुप्त
(B) समुद्रगुप्त
(C) स्कंदगुप्त
(D) उपयुक्त
(C) स्कंदगुप्त
सांची का स्तूप किस शासक ने बनवाया था?
(A) बिम्बसार
(B) हर्षवर्धन
(C) पुष्यमित्र
(D) अशोक
(D) अशोक
अशोक के शिलालेखो को सर्वप्रथम किसने पढ़ा?
(A) पाद्रेटी
(B) विलियम जोन्स
(C) जेम्स प्रिन्सेप
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(C) जेम्स प्रिन्सेप
बौद्ध धर्म के प्रचार के लिए अशोक ने किसे श्रीलंका भेजा था?
(A) महेंद्र
(B) संघमित्रा
(C) उपगुप्त
(D) महेंद्र एवं संघमित्रा दोनों
(D) महेंद्र एवं संघमित्रा दोनों
चन्द्रगुप्त मौर्य अपने अंतिम दिनों में किस धर्म का अनुयायी बन गया था?
(A) जैन
(B) शैव
(C) बौद्ध
(D) वैष्णव
(A) जैन
हड़प्पावासी किस वस्तु के उत्पादन में सबसे आगे थे?
(A) मुद्राएँ
(B) कपास
(C) कांस्य औजार
(D) जौ
(B) कपास
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments