
इनमें से कौन सी भारतीय सरकार संस्था है जिसका मुख्य कार्यकारी अधिकारी या मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद है?
(A) ट्राई
(B) नीती का प्रयोग
(C) एनआईए
(D) आरबीआई
(B) नीती का प्रयोग
ब्रह्मांड में एक मनुष्य ने किस वस्तु को पृथ्वी से दूर से बनाया है ?
(A) कैसिनी
(B) वायेजर 1
(C) नए क्षितिज
(D) पायोनियर 10
(B) वायेजर 1
कुरुक्षेत्र राश्मिरी और परशुराम की प्रतिक्षा किस लेखक द्वारा लिखी गई है?
(A) रामधर सिंह दिनकर
(B) फ़ीनेश्वरनाथ रेणू
(C) महावीर प्रसाद
(D) जयशंकर प्रसाद
(A) रामधर सिंह दिनकर
चीन में ‘शुई जिओ बाबा’ के रूप में जारी इन फिल्मों में से कौन विदेशी फिल्मों में सबसे अधिक कमाई वाली भारतीय फिल्मों में से एक है ?
(A) टूबलाइट
(B) रईस
(C) दंगल
(D) बाहुबली 2
(C) दंगल
इन राज्यों में से किस राज्य ने राज्य में शराब का सेवन पूरी बंद कर दिया है ?
(A) हरियाणा
(B) बिहार
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
मकर संक्रांति के दौरान राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल ने 2016 में कौन सा सामग्रियों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था ?
(A) फायर क्रैकर्स
(B) रजत फ़ॉइल
(C) प्लैटिक पतंग
(D) ग्लास लेपित मांझा
(D) ग्लास लेपित मांझा
एबीवीपी एआईएसए और एनएसयूआई किस प्रकार के संगठन हैं ?
(A) ट्रेड यूनियनों
(B) श्रमिक संघों
(C) छात्र संगठन
(D) राजनीति दलों
(C) छात्र संगठन
प्रसिद्ध पंजाबी पकवान ‘माक्के दी रोटी सरसों दा साग’ में मक्का क्या है ?
(A) पीले दाल
(B) गेहूं
(C) चावल
(D) मक्का
(D) मक्का
इन वाक्यांशों में से कौन सा पक्षियों द्वारा बनाई गई आवाज को संदर्भित करने के लिए उपयोग नहीं किया जाता है ?
(A) टुकुर-टुकुर
(B) पीयू-पीयू
(C) कू-कू
(D) काओन-काओन
(A) टुकुर-टुकुर
1945 में टाटा ने संयुक्त रूप से डेक्कन एयरवेज को किस शासक से मिला था?
(A) हाइड्रैड का निजाम
(B) इंदौर के महाराजा
(C) कोल्हापुर के महाराजा
(D) ग्वालियर के महाराजा
(A) हाइड्रैड का निजाम
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments