
इनमें से कौन सी शब्द का अर्थ है ‘शिक्षक निवास’ ‘शिविर’ या ‘आश्रय’ हिंदी में?
(A) कोठी
(B) बांग्ला
(C) डेरा
(D) गुफा
(C) डेरा
जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल के किस सदस्य ने इस्तीफा दे दिया और 1 9 51 में एक नई पार्टी की स्थापना की?
(A) रफी अहमद किदवाई
(B) राम मनोहर लोहिया
(C) एन वी गाडगील
(D) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(D) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
इनमें से किस नागरिक अधिकार और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को ‘आयरन लेडी’ के नाम से जाना जाने लगा?
(A) संपत पाल देवी
(B) इरोम शर्मिला
(C) कमला पंत
(D) शीरीन फ़ोज़दार
(B) इरोम शर्मिला
विश्व में सबसे ऊंची उड़ान पक्षी कौन सा जीवन के लिए एक ही साथी के साथ मिलना करने के लिए जाना जाता है?
(A) ग्रेट बस्टर्ड
(B) सारस क्रेन
(C) एंडीन कोंडोर
(D) हॉर्नबिल
(B) सारस क्रेन
अगर निर्मला सीतारमण भारत में रक्षा मंत्रालय के पोर्टफोलियो को बनाए रखने वाली दूसरी महिला बन गई तो सबसे पहले कौन था?
(A) उमा भारती
(B) इंदिरा गांधी
(C) राजकुमारी अमृत कौर
(D) ममता बनर्जी
(B) इंदिरा गांधी
इनमें से किस कलाकार को मुख्य रूप से भारत के संविधान का मूल दस्तावेज ‘रोशन करना’ का कार्य सौंपा गया था?
(A) बानोदे बिहारी मुखर्जी
(B) राम कंकर बैज
(C) नंदलाल बोस
(D) अबीन्द्रनाथ टैगोर
(C) नंदलाल बोस
अपने कैरियर के शुरुआती चरण में इन मुख्यमंत्रियों में से कौन सा हथकरघा विवर के रूप में भी काम किया है?
(A) मानिक सरकार
(B) पिनरायई विजयन
(C) अशोक गहलोत
(D) नीतीश कुमार
(B) पिनरायई विजयन
सामग्री को व्यवस्थित करने के लिए ट्विटर और फेसबुक दोनों में किस फंक्शन का उपयोग किया जाता है?
(A) प्रहार
(B) का पालन करें
(C) हैशटैग
(D) की तरह
(C) हैशटैग
सनस्क्रीन लोशन हमारी त्वचा की रक्षा किस किरण से करता है?
(A) यूवी
(B) यूएम
(C) यूवी
(D) यूसी
(A) यूवी
इन फिल्मों में से एक में सलमान खान द्वारा खेला जाने वाला चरित्र पवन कुमार चतुर्वेदी हैं ?
(A) अंगरक्षक
(B) टूबलाइट
(C) वीर
(D) बजरंगी भाईजान
(D) बजरंगी भाईजान
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments