
133. गौतम बुद्ध द्वारा भिक्षुणी संघ की स्थापना कहाँ की गयी थी ?
(A) सारनाथ में
(B) कपिलवस्तु में
(C) वैशाली में
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) कपिलवस्तु में
134. गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहाँ दिया था ?
(A) कुशीनगर
(B) बोधगया
(C) वैशाली
(D) सारनाथ
(D) सारनाथ
135. बौद्ध धर्म एवं जैन धर्म दोनों के उपदेश किसके शासन काल में दिए गए थे ?
(A) अशोक
(B) बिन्दुसार
(C) अकबर
(D) बिम्बिसार
(D) बिम्बिसार
136. महावीर की मृत्यु कहाँ हुई थी ?
(A) कुलगुमलै
(B) पावापुरी
(C) लुम्बिनी
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) पावापुरी
137. सिद्धार्थ को ज्ञान प्राप्ति कहाँ हुई थी ?
(A) सारनाथ
(B) गया
(C) वाराणसी
(D) कुशीनगर
(B) गया
138. भागवत संप्रदाय के विकास में किसका योगदान अत्यधिक था ?
(A) हिन्दू-यूनानी
(B) कुषाण
(C) पार्थियन
(D) गुप्त
(A) हिन्दू-यूनानी
139. महात्मा बुद्ध किस क्षेत्रीय कुल के थे ?
(A) जांत्रिक
(B) कोल्लि
(C) शाक्य
(D) कोसल
(C) शाक्य
140. निम्नलिखित में से प्राचीनतम राजवंश कौन-सा है ?
(A) कुषाण
(B) मौर्य
(C) गुप्त
(D) कण्व
(B) मौर्य
141. मौर्य साम्राज्य की स्थापना किसने की ?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) अशोक
(C) बिन्दुसागर
(D) ये सभी
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
142. मौर्य साम्राज्य में प्रचलित मुद्रा का नाम क्या था ?
(A) तोल
(B) दीनार
(C) पण
(D) काकणी
(C) पण
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments