
113. महमूद गजनी किस वंश का था ?
(A) यामिनी
(B) तुगलक
(C) गुलाम
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) यामिनी
114. शून्य की खोज किसने की ?
(A) भास्कर
(B) आर्यभट्ट
(C) वराहमिहिर
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) आर्यभट्ट
115. प्राचीन भारत में निम्न में से कौन-सा विद्या-अध्ययन का केन्द्र नहीं था ?
(A) कोशाम्बी
(B) तक्षशिला
(C) विक्रमशिला
(D) ये सभी
(A) कोशाम्बी
116. किस विदेशी यात्री ने भारत का दौरा सबसे पहले किया था ?
(A) भास्कर
(B) मेगास्थनीज
(C) वसुमित्र
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) मेगास्थनीज
117. किस व्यक्ति को द्वितीय अशोक कहा जाता है ?
(A) हर्षवर्धन
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) समुद्रगुप्त
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) हर्षवर्धन
118. हर्षवर्धन अपनी धार्मिक सभा कहाँ किया था ?
(A) प्रयाग
(B) वाराणसी
(C) मथुरा
(D) पेशावर
(A) प्रयाग
119. मिहिरकुल का संबंध था ?
(A) हूण
(B) कुषाण
(C) मौखरि
(D) गुप्त
(A) हूण
120. बाणभट्ट किस सम्राट के राजदरबारी कवि थे ?
(A) कनिष्क
(B) कुमारगुप्त
(C) हर्षवर्धन
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) हर्षवर्धन
121. बाल विवाह की प्रथा आरंभ हुई ?
(A) गुप्त काल में
(B) कुषाण काल में
(C) मौर्य काल में
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) गुप्त काल में
122. सोने के सर्वाधिक सिक्के किस काल में जारी किये गए थे ?
(A) गुप्त काल में
(B) कुषाण काल में
(C) मौर्य काल में
(D) हर्षवर्धन के काल में
(A) गुप्त काल में
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments