
किस वेद में प्राचीन वैदिक युग की संस्कृति के बारे में सूचना दी गई हैं ?
(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) अथर्ववेद
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) ऋग्वेद
वेदों की संख्या कितनी है ?
(A) 3
(B) 4
(C) 6
(D) 8
(B) 4
ऋग्वैदिक आर्यों का मुख्य व्यवसाय क्या था ?
(A) शिक्षा
(B) पशुपालन
(C) कृषि
(D) व्यवसाय
(B) पशुपालन
भारतीय संगीत का आदिग्रंथ किसे कहा जाता है ?
(A) सामवेद
(B) ऋग्वेद
(C) अथर्ववेद
(D) यजुर्वेद
(A) सामवेद
प्रथम विधि निर्माता कौन हैं ?
(A) सेल्युकस
(B) चाणक्य
(C) मनु
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) मनु
कृष्ण भक्ति का प्रथम और प्रधान ग्रंथ कौन-सा है ?
(A) गीतगोविंद
(B) महाभारत
(C) श्रीमद्भागवतगीता
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) श्रीमद्भागवतगीता
ऋग्वेद में संपत्ति का प्रमुख रूप क्या है ?
(A) भूमि
(B) गोधन
(C) गोधन और भूमि
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) गोधन
80. वैदिक धर्म का मुख्य लक्षण इनमें से किसकी उपासना था ?
(A) पशुपति
(B) प्रकृति
(C) माता
(D) त्रिमूर्ति
(B) प्रकृति
81. किस देवता के लिए ऋग्वेद में पुरंदर शब्द का प्रयोग हुआ है ?
(A) वरुण
(B) इंद्र
(C) राम
(D) कृष्ण
(B) इंद्र
82. शुल्वसूत्र किस विषय से संबंधित पुस्तक है ?
(A) गणित
(B) संस्कृत
(C) ज्योतिष
(D) ज्यामिति
(D) ज्यामिति
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments