
सम्बल में कौन-सी ध्वनि हैं ?
(A) संयुक्त
(B) युग्मक
(C) सम्पृक्त
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) सम्पृक्त
इनमें से कौन-सा शब्द रूप शुद्ध है ?
(A) आर्शीवाद
(B) आशीर्वाद
(C) अस्रीवाद
(D) आशीव्राद
(B) आशीर्वाद
उच्चारण के समय जीभ की स्थिति के अनुसार स्वरों के कितने भेद किए गए हैं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) पाँच
(D) सात
(B) तीन
वे ध्वनियाँ जो स्वरों की सहायता के बिना उच्चारित नहीं हो सकतीं; वह क्या कहलाती है ?
(A) स्वर
(B) संयुक्ताक्षर
(C) शब्द
(D) व्यंजन
(D) व्यंजन
साखी का मूल तत्सम शब्द क्या हैं ?
(A) सखी
(B) शिक्षा
(C) साक्षी
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) साक्षी
शक़्कर शब्द का तत्सम रूप हैं ?
(A) शकट
(B) सूगर
(C) शर्करा
(D) चीनी
(C) शर्करा
रज्जु शब्द का तद्भव रूप हैं ?
(A) राजा
(B) रानी
(C) राजपुत्र
(D) रस्सी
(D) रस्सी
स्वतन्त्र सत्ता धारण न करने वाले शब्द क्या कहलाते है ?
(A) रूढ़
(B) योगरूढ़
(C) यौगिक
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) यौगिक
निम्नलिखित में कौन यौगिक शब्द हैं ?
(A) विद्यालय
(B) पुस्तक
(C) योगी
(D) लेखक
(A) विद्यालय
जिस शब्द का कोई सार्थक खण्ड हो सके उन्हें क्या कहते हैं ?
(A) योगरूढ़
(B) मिश्रित
(C) यौगिक
(D) रूढ़
(C) यौगिक
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments