Hindi Grammar GK Quiz - 1226


कोई इर घाट तो कोई बीर घाट का अर्थ है ?
  
    (A) तितर-बितर होना
    (B) बहुत चालाक होना
    (C) ताल-मेल न होना
    (D) बार-बार कथन बदलना

(C) ताल-मेल न होना

हँसुए के ब्याह में खुरपी का गीत का अर्थ है ?
  
    (A) जश्न मनाना
    (B) निचले स्तर का कार्य करना
    (C) शादी का गीत गाना
    (D) असंगत बातें करना

(D) असंगत बातें करना

अंगूठी का नग होना का अर्थ है ?
  
    (A) छिपा हुआ
    (B) अनुरूप जोड़ा होना
    (C) बहुत प्रिय
    (D) बहुत सुन्दर

(B) अनुरूप जोड़ा होना

ढपोर शंख का अर्थ है ?
  

    (A) सब संबंध छोड़ देना
    (B) विख्यात होना
    (C) काँपने लगना
    (D) बेवकूफ

(D) बेवकूफ

राम नाम जपना पराया माल अपना का अर्थ है ?
  
    (A) दान करना
    (B) सर्वज्ञ होना
    (C) दूसरों से सहानुभूति रखना
    (D) धोखे से धन जमा करना

(D) धोखे से धन जमा करना

जाके पाँव न फटे बिवाई सो क्या जाने पीर पराई का अर्थ है ?
  
    (A) दूसरे के कष्ट को अनुभव करना
    (B) जिसके ऊपर बीतती है वही जानता है
    (C) दयालु होना
    (D) कठोर होना

(B) जिसके ऊपर बीतती है वही जानता है

समुद्र मंथन करना का अर्थ है ?
  
    (A) घोर तप करना
    (B) कठोर परिश्रम करना
    (C) उद्देश्य को प्राप्त करना
    (D) दृढ प्रतिज्ञा करना

(B) कठोर परिश्रम करना

निम्नलिखित में से विराम चिह्न नहीं है ?
  
    (A) पूर्ण विराम
    (B) अवतरण
    (C) निर्देशक चिह्न
    (D) अलप विराम

(B) अवतरण

वाक्य के घटक होते है ?
  
    (A) उद्देश्य और विधेय
    (B) कर्म और विशेषण
    (C) कर्म और क्रिया
    (D) कर्त्ता और क्रिया

(A) उद्देश्य और विधेय

सरल का विलोम होगा?
  
    (A) कठोर
    (B) गरल
    (C) दण्ड
    (D) कुटिल

(D) कुटिल


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments