
स्त्री-पुरुष का जोड़ा कहलाता है ?
(A) माननीय
(B) प्रियदर्शी
(C) दम्पति
(D) विधुर
(C) दम्पति
इनमें से चोर का पर्यायवाची कौन है ?
(A) शशि
(B) धनद
(C) मोषक
(D) बेशर
(C) मोषक
कान कतरना मुहावरे का अर्थ बताइए ?
(A) बहुत आदर करना
(B) बहुत तेज दौड़ना
(C) सोच-विचार में पड़ना
(D) बहुत चालाक होना
(D) बहुत चालाक होना
आत्मा का विपरीतार्थक शब्द बताइए ?
(A) अनात्मा
(B) अमीर
(C) अनादर
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) अनात्मा
तरुण का विपरीतार्थक शब्द बताइए ?
(A) मंद
(B) वृद्ध
(C) सुस्त
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) वृद्ध
इनमें से कौन-सी विपरीतार्थक शब्द पतझड़ का अर्थ है ?
(A) विस्तार
(B) शीतल
(C) वसंत
(D) सर्दी
(C) वसंत
इनमें से कौन-सी शब्द शुद्ध है ?
(A) भष्म
(B) चिन्ह
(C) प्राण
(D) हिंदु
(C) प्राण
गिरीश में कौन सा संधि है ?
(A) गुण संधि
(B) दीर्घ संधि
(C) वृद्धि संधि
(D) अयादि संधि
(B) दीर्घ संधि
सिरतोड़ में कौन सा समास है ?
(A) संप्रदान-तत्पुरुष
(B) करण-तत्पुरुष
(C) अपादान- तत्पुरुष
(D) कर्म- तत्पुरुष
(D) कर्म- तत्पुरुष
महात्मा में कौन सा समास है ?
(A) अव्ययीभाव समास
(B) बहुव्रीहि समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) कर्मधारय समास
(D) कर्मधारय समास
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments