बुशहर रियासत के किस राजा ने रामपुर को राजधानी बनाया था ?
(A) हमीर सिंह
(B) उदय सिंह
(C) विजय सिंह
(D) राम सिंह
(D) राम सिंह
हिमाचल प्रदेश का कौन-सा दर्रा सर्वाधिक ऊंचाई पर है ?
(A) बारालाचा
(B) कंगला
(C) परांगला
(D) पिन पार्वती
(C) परांगला
हिमाचल प्रदेश की दूसरी सबसे पुरानी पहाड़ी रियासत कौन-सी थी ?
(A) त्रिगर्त
(B) कुलूट
(C) कुतलेहर
(D) भरमौर
(B) कुलूट
हिमाचल प्रदेश में प्राचीन अभिलेख किस एक लिपि में उत्कीर्ण नहीं किए गए हैं ?
(A) ब्राह्यी
(B) नागरी
(C) इण्डो-ग्रीक
(D) शारदा
(C) इण्डो-ग्रीक
नूरपुर का कौन-सा शासक सिकंदर लोदी का समकालीन था ?
(A) तख्तपाल
(B) नागपाल
(C) वासदेव
(D) भीलमाल
(D) भीलमाल
महाभारत के अनुसार 1400 ईसा पूर्व के दौरान किसने कटोच राजतन्त्र की स्थापना की ?
(A) शांबर
(B) सुशर्मा चंद्र
(C) दिवोदास
(D) भीम
(B) सुशर्मा चंद्र
केलांग सुंदरी इनमें से किसका अभिधान है ?
(A) सब्जी
(B) शैल श्रृंग
(C) शिल्प
(D) प्रपात
(B) शैल श्रृंग
शिमला जिले में हर्बल गार्डन कहाँ है ?
(A) झड़ग
(B) डुमरेखा
(C) सैंज
(D) पुडंग
(B) डुमरेखा
प्राचीन समय में रामपुर बुशहर राज्य की राजधानी क्या थी ?
(A) आनी
(B) कुमारसेन
(C) कामरु
(D) रिब्बा
(C) कामरु
शिमला का गेयटी थियेटर आम जनता को कब समर्पित किया गया ?
(A) 1887
(B) 1889
(C) 1892
(D) 1899
(A) 1887
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments