किस जिले की सीमा पंजाब के साथ जुड़ी हुई नहीं है ?
(A) सोलन
(B) कांगड़ा
(C) सिरमौर
(D) ऊंना
(C) सिरमौर
दी ग्रेट नेशनल हिमालय पार्क किस जिले में स्थित है ?
(A) कुल्लू
(B) सिरमौर
(C) चम्बा
(D) किन्नौर
(A) कुल्लू
हिमाचल प्रदेश जम्मू-कश्मीर के किस भाग में स्थित है ?
(A) पूर्व
(B) दक्षिण
(C) उत्तर
(D) पश्चिम
(B) दक्षिण
कुंजम दर्रा कहाँ अवस्थित है ?
(A) कुल्लू घाटी में
(B) स्पीति घाटी में
(C) पांगी घाटी में
(D) कांगड़ा घाटी में
(B) स्पीति घाटी में
निम्न में से कौन-सा दर्रा चंबा जिले में स्थित नहीं है ?
(A) साच
(B) चोबिया
(C) कुंजम
(D) चिनी
(C) कुंजम
हाम्टा दर्रा किस जिले में स्थित है ?
(A) कुल्लू
(B) कांगड़ा
(C) चंबा
(D) किन्नौर
(A) कुल्लू
पिन पार्वती दर्रा जोड़ता है ?
(A) कुल्लू और किन्नौर
(B) कुल्लू और स्पीति
(C) कुल्लू और लाहौल
(D) शिमला और किन्नौर
(B) कुल्लू और स्पीति
रोहतांग पास किसके बीच स्थित है ?
(A) किन्नौर-लाहौला
(B) चम्बा-भरमौर
(C) कुल्लू-स्पीति
(D) कुल्लू-लाहौल
(D) कुल्लू-लाहौल
हिमालय प्रदेश का कौन-सा दर्रा सर्वाधिक ऊंचाई पर है ?
(A) परांगला
(B) कांगला
(C) बारालाचा
(D) पिन पार्वती
(A) परांगला
शिपकी दर्रा कहाँ से कहाँ तक जाता है ?
(A) चम्बा से भरमौर
(B) शिमला से किन्नौर
(C) स्पीति से लद्दाख
(D) किन्नौर से तिब्बत
(D) किन्नौर से तिब्बत
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments