हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी कृत्रिम झील है ?
(A) रिवाल्सर झील
(B) गोविंदसागर
(C) मणिमहेश
(D) डल झील
(B) गोविंदसागर
हिमालय प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील कहाँ है ?
(A) नाको
(B) पराशर
(C) सरयोलसर
(D) रेणुका
(D) रेणुका
किस झील के किनारे हिन्दुओं सिक्खों और बौद्धों का तीर्थ स्थान है ?
(A) रिवालसर
(B) कावेरी
(C) चंद्रताल
(D) रेणुका
(A) रिवालसर
किस झील के किनारे हिन्दुओं सिक्खों और बौद्धों का तीर्थ स्थान है ?
(A) रिवालसर
(B) कावेरी
(C) चन्द्रताल
(D) रेणुका
(A) रिवालसर
तैरते हुए टापू किस झील में अवस्थित हैं ?
(A) रिवालसर
(B) गोविंदसागर
(C) पराशर
(D) कुमारवाह
(A) रिवालसर
मनीकरण के गर्म जल-स्त्रोत किसके किनारे पर स्थित है ?
(A) पब्बर
(B) बस्पा
(C) उहल
(D) पार्वती
(D) पार्वती
व्यास कुंड कहाँ स्थित है ?
(A) खाव
(B) रोहतांग दर्रा
(C) बरालाचा दर्रा
(D) शिपकिला
(B) रोहतांग दर्रा
खीरगंगा उष्ण जलधारा किस जिले में है ?
(A) शिमला
(B) कुल्लू
(C) किन्नौर
(D) मण्डी
(B) कुल्लू
प्रसिद्ध चैडविक झरना कहाँ पर स्थित है ?
(A) शिमला
(B) सोलन
(C) चम्बा
(D) कुल्लू
(A) शिमला
हिमाचल प्रदेश की कौन-सी प्रमुख नदी से काँगड़ा और उल्लू घाटियाँ निर्मित हुई हैं ?
(A) सतलज
(B) चिनाब
(C) रावी
(D) व्यास
(D) व्यास
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments