कौन-सा दर्रा शिमला को उत्तराखंड से जोड़ता है ?
(A) तामसर
(B) साच
(C) कुग्टी
(D) चांसल
(D) चांसल
कमरुनाग झील मंडी जिले में स्थित है तहसील जहाँ यह स्थित है ?
(A) करसोग
(B) सरकाघाट
(C) सुंदरनगर
(D) चच्योट
(D) चच्योट
निम्न में से कौन-सी एक प्राकृतिक झील नहीं है ?
(A) रेणुका
(B) खजियार
(C) पन्डोह
(D) रिवाल्सर
(C) पन्डोह
निम्न में से कौन-सी झील मंडी जिले में स्थित है ?
(A) मणिमहेश
(B) कुमारवाह
(C) सूरजताल
(D) डल
(B) कुमारवाह
डल लेक हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है ?
(A) कांगड़ा में
(B) ऊना में
(C) शिमला में
(D) इनमें से कहीं नहीं
(A) कांगड़ा में
सूरजताल झील हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है ?
(A) चम्बा
(B) कुल्लू
(C) लाहौल-स्पीति
(D) सिरमौर
(C) लाहौल-स्पीति
सरवालसर और भृगु झीलें किस जिले में स्थित हैं ?
(A) मण्डी
(B) कुल्लू
(C) सिरमौर
(D) किन्नौर
(B) कुल्लू
गोविंद सागर झील के निकटतम कौन-सा जिला मुख्यालय है ?
(A) हमीपुर
(B) सोलन
(C) मण्डी
(D) बिलासपुर
(D) बिलासपुर
प्रशावर झील किस जिले में स्थित है ?
(A) कुल्लू
(B) मण्डी
(C) शिमला
(D) सिरमौर
(B) मण्डी
प्रदेश की झीलों में से कौन-सी झील व्यास नदी पर बनाई गई है ?
(A) पौंग झील
(B) भृगु झील
(C) पराशर झील
(D) गोविंदसागर झील
(A) पौंग झील
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments