Electronics GK Quiz - 928


प्राथमिक उपचार के बाद मूर्छित व्यक्ति को ?
  
    (A) प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर ले जायेंगे
    (B) उसके घर पहुंचायेंग
    (C) उसको वहीं पर छोड़ देंगे
    (D) उसके घर पर सूचना देंगे

(A) प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर ले जायेंगे

यदि जस्ते की शीट पर सोल्डरिंग करनी हो तो आप फ्लक्स उपयोग में लेंगे ?
  
    (A) जिंक क्लोराइड अम्ल
    (B) टरपेनटाइन अम्ल
    (C) रेजिन
    (D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

वाट मीटर काम में आता है ?
  
    (A) ऊर्जा मापने हेतु
    (B) शक्ति मापने हेतु
    (C) वोल्टेज मापने हेतु
    (D) धारा मापने हेतु

(B) शक्ति मापने हेतु

वह बिंदु जिससे अधिक से अधिक चुंबकीय बल रेखाएं निकलती हैं ?
  

    (A) इकाई चुंबकीय ध्रुव
    (B) चुंबकीय ध्रुव
    (C) A व B दोनों
    (D) उपर्युक्त में कोई नहीं

(B) चुंबकीय ध्रुव

विद्युत घड़ी के लिए उपर्युक्त मोटर है ?
  
    (A) पिंजरी रोटर प्रेरण मोटर
    (B) तुल्यकाली मोटर
    (C) ए. सी. श्रेणी मोटर
    (D) डी. सी. शंट मोटर

(B) तुल्यकाली मोटर

तुल्यकाली मोटर के स्टेटर में प्रेरित वि. वा. बल निर्भर करता है ?
  
    (A) केवल रोटर उत्तेजना पर
    (B) रोटर उत्तेजन एवं गति दोनों पर
    (C) केवल रोटर गति पर
    (D) केवल भार कोण पर

(A) केवल रोटर उत्तेजना पर

शून्य भार पर यूनिवर्सल की गति स्वयं सीमीत रहती है इसका कारण है ?
  
    (A) आर्मेचर प्रतिक्रिया
    (B) वायु एवं घर्षण प्रभाव
    (C) सप्लाई आव त्ति
    (D) धुर्वों की संख्या

(C) सप्लाई आव त्ति

कैपेसिटर की क्षमता विलोमानुपाती है ?
  
    (A) डांइइलेक्ट्रिक पदार्थ के
    (B) डांइइलेक्ट्रिक ताप के
    (C) डांइइलेक्ट्रिक पदार्थ की मोटाई के
    (D) उपरोक्त में कोई नहीं

(C) डांइइलेक्ट्रिक पदार्थ की मोटाई के

ट्रांसफार्मर में प्रयुक्त खनिज तेल का रंग प्रारम्भ में होता है ?
  
    (A) गहरा भूरा
    (B) पीला
    (C) रंगहीन
    (D) सफेद भूरा

(B) पीला

तुल्यकाली मोटर में विरोधी वि. वा. बल निर्भर करता है ?
  
    (A) गति पर
    (B) भार पर
    (C) उत्तेजन पर
    (D) उपर्युक्त सभी पर

(C) उत्तेजन पर


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments