Electronics GK Quiz - 924


कंड्यूट पाइप वायरिंग में अर्थ तार फिट की जाती है ?
  
    (A) शेडल द्वारा
    (B) अर्थ क्लिप द्वारा
    (C) A व B दोनों द्वारा
    (D) इनमें से कोई नहीं

(B) अर्थ क्लिप द्वारा

थ्री पिन सॉकेट में निम्न में प्रदर्शित करते है ?
  
    (A) अर्थिंग का
    (B) फेज का
    (C) न्यूट्रल का
    (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

(A) अर्थिंग का

डी. सी. शंट मोटर की गति फ्लक्स परिवर्तन विधि से नियंत्रित करने पर ?
  
    (A) आघूर्ण परिवर्तित होता है
    (B) शक्ति स्थिर रहती है
    (C) आघूर्ण स्थिर रहता है
    (D) शक्ति परिवर्तित होती है

(B) शक्ति स्थिर रहती है

आर्मेचर में लैप वाइडिंग की जाती है ?
  

    (A) अधिक करंट तथा अधिक वोल्टेज हेतु
    (B) अधिक करंट तथा कम वोल्टेज हेतु
    (C) कम करंट तथा अधिक वोल्टेज हेतु
    (D) उपर्युक्त सभी

(B) अधिक करंट तथा कम वोल्टेज हेतु

मरकरी वेपर लैम्प से प्राप्त प्रकाश का रंग होता है ?
  
    (A) गुलाबी
    (B) पीला
    (C) हरा- नीला मिश्रित
    (D) सफेद-आसमानी

(C) हरा- नीला मिश्रित

फ्रिक्वेन्सी के सीधे अनुपात में होता है ?
  
    (A) प्रतिरोध
    (B) इंडक्टिव रिएक्टेंस
    (C) कैपेसिटेंस
    (D) एड्मिटेंस

(B) इंडक्टिव रिएक्टेंस

टेगर ट्यूब रेक्टिफायर में एनोड होता है ?
  
    (A) टंगस्टन का
    (B) ग्रेफाइट का
    (C) मर्करी का
    (D) उपर्युक्त सभी का

(B) ग्रेफाइट का

हैलोजन लैम्प में फिलामेंट काम आता है ?
  
    (A) नाइक्रोम
    (B) यूरेका
    (C) मैगनिन
    (D) टंगस्टन

(D) टंगस्टन

कार्बन आर्क लैम्प का उपयोग किया जाता है ?
  
    (A) शयन कक्ष के प्रदीप में
    (B) फिल्म प्रोजेक्टर में
    (C) अस्पताल के वार्ड में
    (D) स्टडी कक्ष में

(B) फिल्म प्रोजेक्टर में

विद्युत यंत्र बनाने के लिए कौन-कौन से प्रभाव काम में लेते हैं ?
  
    (A) तापीय प्रभाव
    (B) इलेक्ट्रॉनिक प्रभाव
    (C) चुंबकीय प्रभाव
    (D) उपर्युक्त सभी

(D) उपर्युक्त सभी


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments