DCमोटर सीरीज इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन के लिए सबसे उपयुक्त है क्योंकि-
इसका शुरूआती टाॅर्क उच्च है
यह ज्यादा सस्ता है।
यह बहुत तेज चलता है।
उपरोक्त सभी
इसका शुरूआती टाॅर्क उच्च है
DCमशीन में 32 क्वायल है। कम्यूटेटर खण्डो की संख्या होगी?
32
18
64
40
32
समान HP रेटिग तथा पूर्ण भार गति के लिए निम्न में से किस मोटर का स्टार्टिग टाॅर्क खराब है?
सीरीज मोटर
डिफरेंशियल कम्पाउण्ड मोटर
शण्ट मोटर
कम्यूलेटिव कम्पाउण्ड मोटर
डिफरेंशियल कम्पाउण्ड मोटर
निम्न में से किस DCमोटर को सदैव निर्भार पर चालू करने की सलाह दी जाती है?
सीरीज मोटर
शण्ट मोटर
डिफरेंशियली कम्पाउण्ड मोटर
कम्यूलेटिव कम्पाउण्ड मोटर
शण्ट मोटर
DCमोटर के आर्मेचर में बहती धारा निम्न के प्रत्यक्ष आनुपातिक होती है ?
मोटर की गति
आपेक्षित बलाघूर्ण
आर्मेचर प्रतिरोध
टर्मिनलो पर वोल्टता
आपेक्षित बलाघूर्ण
निम्न में से किस कारण से DC मोटर की ब्रुश चेटरिंग या हिस्सिंग तरह की आवाज निकलती है?
अधिक लोड
अपर्याप्त ब्रुश तनाव
गलत ब्रुश दबाव
कम्यूटेटर सेगमेट में शाॅर्ट सर्किट
गलत ब्रुश दबाव
प्वाइंट स्टार्टर का उपयेाग सामान्यतः निम्न में से किस DC मोटर के साथ किया जाता है?
सीरीज
शण्ट
कम्पाउण्ड
शण्ट व कम्पाउण्ड दोनों
शण्ट
DC मोटर में स्टार्टर का मुख्य उद्देश्य है?
आर्मेचर गति बढ़ाना
आर्मेचर धारा सीमित करना
आर्मेचर गति कम करना
आर्मेचर फ्लक्स में वृद्धि करना
आर्मेचर धारा सीमित करना
यदि DCमोटर को ACसप्लाई से जोड़ दें तो क्या होगा?
मोटर नहीं चलेगी
मोटर सामान्य गति पर चलेगी
मोटर की गति कम होगी
भंवर धारा के कारण उत्पन्न ऊष्मा से फील्ड कुण्डलन जल जाएगी।
मोटर सामान्य गति पर चलेगी
DC मशीन में आर्मेचर ताम्र हानि किसके अनुपातिक है?
भार धारा
भार धारा2
1/भार धारा
1/भार धारा2
भार धारा2
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments