
एलीवेटर के लिए निम्नलिखित में से कौनसी मोटर सबसे अच्छा कार्य करेगी ?
श्रेणी मोटर
शंट मोटर
लांग शंट डिफरैशियल कम्पाउण्ड मोटर
लघु शंट डिफरैशियल कम्पाउण्ड मोटर
श्रेणी मोटर
एक डी.सी. मोटर की चाल को ..........द्वारा नियन्त्रित करके परिवर्तित किया जा सकता है ?
प्रति पोल फ्लक्स
आर्मेचर परिपथ प्रतिरोध
प्रदाय वोल्टता
उपरोक्त सभी
आर्मेचर परिपथ प्रतिरोध
शंट फिल्ड चाल नियन्त्रण विधि से संबंधित कौन सा कथन असत्य है ?
मोटर चाल फ्लक्स के विलोमानुपाति होती है
कन्ट्रोल रिओस्टेट सरल व सस्ता होता है
फिल्ड रिओस्टेट में प्2त् हांनिया बहुत अधिक होती है
इससे सामान्य से अधिक चाल प्राप्त होती है सामान्य से कम नहीं
फिल्ड रिओस्टेट में प्2त् हांनिया बहुत अधिक होती है
डी.सी. श्रेणी मोटर की चाल नियन्त्रित करने के लिए फिल्ड डाइवर्टर काम में लिया जाता है यदि एक फिल्ड डाईवर्टर का प्रतिरोध 5ओहम हो और यह 5 ऐम्पियर धारा वहन कर सकता हो तो फिल्ड डाईवर्टर की वाटेज क्षमता क्या होगा ?
125 वॉट
25 वॉट
625 वॉट
100 वॉट
125 वॉट
एक डी.सी. भारित शंट मोटर की चाल इसकी घोषित चाल से कम की जा सकती है यदि इसके ?
सप्लाई वोल्टता में वृद्धि की जाऐ
आर्मेचर परिपथ में धारा बढा दी जाये
फिल्ड परिपथ में प्रतिरोध बढा दी जाये
आर्मेचर परिपथ में प्रतिरोध बढा दी जाये
आर्मेचर परिपथ में धारा बढा दी जाये
एक डी.सी. शंट मोटर में फिल्ड रिओस्टेटिक कन्ट्रोल विधि में मोटर की चाल?
शून्य भार व पूर्ण भार पर लगभग स्थिर रह सकती है।
शून्य भार से पूर्ण भार पर परिवर्तित होती है
शून्य भार की अपेक्षा पूर्ण भार पर अधिक होगी
पूर्ण भार की अपेक्षा शून्य भार पर कम होगी
शून्य भार व पूर्ण भार पर लगभग स्थिर रह सकती है।
वार्ड लिओनार्ड पद्धति में चाल नियन्त्रण के लिए जो मोटर कन्ट्रोल की जाती है वह.....होती है ?
श्रेणी मोटर
शंट मोटर
कम्पाउण्ड मोटर
पृथक उतेजित मोटर
शंट मोटर
मशीन का इन्सुलेशन प्रतिरोध का मान ज्ञात करने का सबसे उतम विधि है ?
ग्राउलर
मेगा ओहम मीटर
ओहम मीटर
टेकोमीटर
मेगा ओहम मीटर
यदि मोटर के इंसुलेशन प्रतिरोध का मान न्युनतम हो तो क्या करना चाहिए ?
मोटर को परिचालित
परिचालन अवस्था अच्छी
तुरंत जांच
मापन उपयंत्र की गलत सेटिंग
तुरंत जांच
प्रिवेन्टिव मैन्टीनैंस का शड्यूल बनाते समय निम्नलिखित में एक महत्वपूर्ण कारक को ध्यान में रखा जाता है ?
मोटर द्वारा ली जाने वाली लाईन करंट
सप्लाई वोल्टता
मोटर की आयु
उपरोक्त सभी
मोटर की आयु
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments