
लिफ्ट में कौन -सी मोटर को use करते है
डी.सी. शंट मोटर
डी. सी. सीरीज मोटर
क्यूम्यूलेटिवली कम्पाउंडेड डी.सी.मोटर
डिफ़रेंसियली कम्पाउंडेड डी.सी.मोटर
डी. सी. सीरीज मोटर
अक्ष के परितः मोड़ने या मरोड़ने बल आघूर्ण को कहा जाता है
गति
संवेग
टॉर्क
वेग
टॉर्क
कौन -सा नियम डी.सी.मोटर में कंडक्टर की गति की दिशा की पहचान करने के लिए लागू किया जाता है
फ्लेमिंग दाँए हाथ का नियम
फ्लेमिंग बाँए हाथ का नियम
कॉर्क स्क्रू नियम
दाहिने हाथ के अँगूठे का नियम
फ्लेमिंग बाँए हाथ का नियम
डी.सी.मोटर का बैक emf(Eb)की गणना करने के लिए सूत्र क्या होगा
Eb=V+IshRsh
Eb=V+IaRa
Eb=V-IaRa
Eb=V-IshRsh
Eb=V-IaRa
डी.सी. थ्री प्वॉइंट स्टार्टर के हैंडल को चालू अवस्था में अपने पास चिपकाए रखती है
N.V.C.
O.L.C.
यूरेका तार
इनमे से कोई नहीं
N.V.C.
यदि कोई डी.सी.शंट मोटर लोडरहित अवस्था में कार्यरत है और उस की फील्ड -वाइडिंग ओपन -सर्किट हो जाय तो क्या होगा
मोटर रुक जाएगी
मोटर की आर्मेचर -वाइडिंग जल जाएगी
मोटर शोर पैदा करने लगेगी
मोटर की घूर्णन गति उच्च हो जाएगी
मोटर की आर्मेचर -वाइडिंग जल जाएगी
सबसे अधिक प्रचलित मोटर नियन्त्रक परिपथ है ?
गति नियन्त्रक
स्टेटर नियन्त्रक
रोटर नियन्त्रक
मोटर स्टार्टर नियन्त्रक
स्टेटर नियन्त्रक
प्रेरण मोटर की चुम्बकन धारा परिणामित्र की अपेक्षा अधिक होती है क्योंकि ?
रोटर के खांचे विपरित होते है
दक्षता कम होती है
स्टेटर व रोटर में वायु अन्तराल होता है
रोटर बियरिंग पर रखा जाता है
स्टेटर व रोटर में वायु अन्तराल होता है
शुरू में मोटर की स्लिप होती है ?
अनन्त
शून्य
ईकाई
आधी
ईकाई
शुरू में मोटर उच्च धारा लेती है क्योंकि शुरू में ?
विरोधी वि.वा.ब. शून्य होता है
सामान्य वोल्टता दी जाती है
शक्ति गुणक न्यून होता है
स्लिप अधिक होती है
विरोधी वि.वा.ब. शून्य होता है
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments