कौन व्यक्ति हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक के रूप में नियुक्त किये गये है?
(A) जयदेव शर्मा
(B) अनिल बिष्ट
(C) संजय मिश्रा
(D) नवदीप लोखंडवाला
(C) संजय मिश्रा
हाल ही में भारत की पहली इंजन रहित रेल तैयार हुई है जिसका नाम है?
(A) ट्रेन-14
(B) ट्रेन-11
(C) ट्रेन-20
(D) ट्रेन-18
(D) ट्रेन-18
वर्ष 2018 के लिए हिंदी भाषा का साहित्य अकेडमी के पुरस्कार से सम्मानित किये गये है ?
(A) श्री सनंत तांती
(B) श्री इंद्रजीत केसर
(C) श्री परेश नरेंद्र कामत
(D) चित्रा मुदगल
(D) चित्रा मुदगल
किस भारतीय क्रिकेटर को ICC 2018 की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के रूप में चुना गया है?
(A) झूलन गोस्वामी
(B) हरमनप्रीत कौर
(C) पूजा राठौर
(D) स्मृति मंधाना
(D) स्मृति मंधाना
हाल ही में जारी स्टार्ट-अप रैंकिंग 2018 में कौनसा राज्य भारत का सर्वश्रेष्ठ राज्य बना है?
(A) पंजाब
(B) उत्तरप्रदेश
(C) पश्चिमी बंगाल
(D) गुजरात
(D) गुजरात
भारत ने हाल ही में किस देश के साथ जलमार्ग संपर्क बढ़ाने हेतु समझौतों पर हस्ताक्षर किये है?
(A) नेपाल
(B) बांग्लादेश
(C) चीन
(D) पाकिस्तान
(B) बांग्लादेश
इनमे से किसे हाल ही में ‘सियोल शांति पुरस्कार-2018’ हेतु चुना गया है?
(A) नरेंद्र मोदी (भारत)
(B) एमेनुएल मेक्रो (फ्रांस)
(C) अंजेला मर्केल (जर्मनी)
(D) शिंजो आबे (जापान)
(A) नरेंद्र मोदी (भारत)
हाल ही में ‘लीची’ की किस किस्म को जीआई टैग प्राप्त हुआ है?
(A) त्रिकोलिया
(B) पुरबी
(C) चायना
(D) शाही
(D) शाही
हाल ही में किसने मैन बुकर 2018 का पुरस्कार जीता है?
(A) जोन्स मेडी
(B) लेरिट मोरल
(C) पॉल एंडरसन
(D) एना बर्न्स
(D) एना बर्न्स
UP सरकार ने हाल ही में किस शहर का नाम बदलकर ‘प्रयागराज’ किया है?
(A) अलीगढ
(B) लखनऊ
(C) इलाहाबाद
(D) मुजफ्फरनगर
(C) इलाहाबाद
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments