हाल ही में कौन भारतीय यूनिसेफ इंडिया की युवा एंबेसडर बनाई गईं है?
(A) हिमा दास
(B) दीपा करमाकर
(C) सानिया मिर्जा
(D) साक्षी मलिक
(A) हिमा दास
हाल ही में रामायण में वर्णित प्रमुख स्थानों हेतु एक ट्रेन शुरू हुई है जिसका नाम है?
(A) हिन्दू एक्सप्रेस
(B) रामायण एक्सप्रेस
(C) अयोध्या एक्सप्रेस
(D) श्रीराम एक्सप्रेस
(B) रामायण एक्सप्रेस
भारत ने हाल ही में किस देश के साथ तुरगा पनबिजली समझौते पर हस्ताक्षर किये है?
(A) फ्रांस
(B) जापान
(C) म्यांमार
(D) चीन
(B) जापान
किस राज्य की सरकार ने हाल ही में किसानों के लिए ‘सौरा जलनिधि’ नामक योजना का शुभारंभ किया है?
(A) महाराष्ट्र
(B) हरियाणा
(C) उत्तरप्रदेश
(D) ओडिशा
(D) ओडिशा
हाल ही में कौन वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 200 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बने है?
(A) रोहित शर्मा
(B) मार्लोन समुएल्स
(C) हाशिम अमला
(D) विराट कोहली
(A) रोहित शर्मा
हाल ही में जारी ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस रिपोर्ट में भारत को कौनसा स्थान मिला है?
(A) 20वां
(B) 66वां
(C) 77वां
(D) 93वां
(C) 77वां
हाल ही में कौन एशियन स्नूकर टूर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने है?
(A) गीत सेठी
(B) आदित्य मेहता
(C) मनन चन्द्र
(D) पंकज आडवाणी
(D) पंकज आडवाणी
कौन व्यक्ति हाल ही में ब्राज़ील के नये राष्ट्रपति चुने गये है?
(A) जेयर बोलसोनारो
(B) अलगोर्दो एलसन
(C) जेसन मार्क
(D) ब्लूटो रुआक
(A) जेयर बोलसोनारो
हाल ही में किस शहर में गुजरात के पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन हुआ है?
(A) सूरत
(B) वडोदरा
(C) राजकोट
(D) अहमदाबाद
(A) सूरत
किन 2 टीमों ने हाल ही में एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2018 का ख़िताब संयुक्त रूप से जीता है?
(A) भारत - पाकिस्तान
(B) मलेशिया - ओमान
(C) भारत - ओमान
(D) जापान - कोरिया
(A) भारत - पाकिस्तान
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments