CTET GK Quiz - 379


जटिल बालक के लक्षण है ?
  
    (A) परोपकार व सहयोग की भावना रखना
    (B) माता-पिता का मानसिक असंतुलन
    (C) विशेष प्रकार की शारीरिक रचना
    (D) सूक्ष्म चिंतन की ओर रूचि रखना

(C) विशेष प्रकार की शारीरिक रचना

व्यक्तित्व का कुसमायोजन प्रकट होता है ?
  
    (A) आक्रमणकारी के रूप में
    (B) झगड़ालू प्रवृत्तियों में
    (C) पलायनवादी प्रवृत्तियों में
    (D) उपरोक्त सभी में

(D) उपरोक्त सभी में

समायोजन दूषित होता है ?
  
    (A) कुंठा से
    (B) संघर्ष से
    (C) उपरोक्त दोनों से
    (D) धन से

(C) उपरोक्त दोनों से

व्यक्ति की वह दशा है जो किसी निश्चित उद्येश्य पूर्ति के लिए निश्चित व्यवहार स्पष्ट करती है ?
  

    (A) अधिगम
    (B) अभिप्रेरक
    (C) आदत
    (D) स्व-धारणा

(B) अभिप्रेरक

अभिप्रेरणा से संबंधित व्यवहार का लक्षण है ?
  
    (A) उत्सुकता
    (B) कुसमायोजन
    (C) भ्रान्ति
    (D) दिवास्वप्न

(A) उत्सुकता

सीखने का सूझ के सिद्धांत में किस जानवर पर प्रयोग किया गया ?
  
    (A) बिल्ली पर
    (B) बंदर पर
    (C) चिम्पैंजी पर
    (D) कुत्ते पर

(C) चिम्पैंजी पर

सुधारात्मक शिक्षण उपगोगी है ?
  
    (A) असमान्य बालकों के लिए
    (B) सामान्य बालकों के लिए
    (C) अध्यापकों के लिए
    (D) अभिभावकों के लिए

(A) असमान्य बालकों के लिए

छात्रों को अपना अधिकतम विकास करने में सहयता देने के लिए ?
  
    (A) परामर्श की आवश्यकता पड़ती है
    (B) समायोजना की आवश्यकता पड़ती है
    (C) निर्देशन की आवश्यकता पड़ती है
    (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

(A) परामर्श की आवश्यकता पड़ती है

व्यक्ति अपना संतुलन स्थापित करने में समर्थ होता है ?
  
    (A) बाघाओं का समाधान के द्वारा
    (B) उदेश्यों में परिवर्तन करके
    (C) विश्लेषण व निर्णय द्वारा
    (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

(C) विश्लेषण व निर्णय द्वारा

अधिगम का मुख्य नियम है ?
  
    (A) मनोवृत्ति
    (B) आत्मीकरण
    (C) बहुप्रतिक्रिया
    (D) तत्परता

(D) तत्परता


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments