अध्यापन सामग्री का चयन मुख्यतः किसके द्वारा किया जाना चाहिए ?
(A) अध्यापकों द्वारा
(B) प्रधानाचार्य द्वारा
(C) विक्रय प्रतिनिधि द्वारा
(D) स्कूल परिषद द्वारा
(A) अध्यापकों द्वारा
मताधिकार की आयु कम हो जाने पर शिक्षार्थियों में चेतना ?
(A) घटी है
(B) बहुत घटी है
(C) बढ़ी है
(D) कोई प्रभाव नहीं
(D) कोई प्रभाव नहीं
शिक्षा का माध्यम ऐसी भाषा को बनाना चाहिए ?
(A) जो समृद्ध हो
(B) जिस पर जन साधारण का आधिपत्य हो
(C) जो बाद में नौकरी के लिए उपयोगी हो
(D) जिसमें अच्छा सादृश्य उपलब्ध हो
(B) जिस पर जन साधारण का आधिपत्य हो
आपके विचार में शिक्षा का उद्देश्य होना चाहिए ?
(A) छात्रों को साक्षर बनाना
(B) शिक्षा ग्रहण करने के बाद नौकरी
(C) छात्रों की मानसिक योग्यता का विकास
(D) बालकों का सर्वांगीण विकास
(D) बालकों का सर्वांगीण विकास
श्रव्य-दृश्य सामग्री हैं ?
(A) छात्र की विषय-वस्तु को उत्तम ढंग से समझने के लिए उपाय नहीं करती हैं
(B) शिक्षण की सहायक सामग्री नहीं हैं
(C) स्वयं में साध्य नहीं है
(D) शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया की रुचिपूर्ण बनाने वाली
(C) स्वयं में साध्य नहीं है
शिक्षा मनोविज्ञान का प्रमुख केंद्र बिंदु है ?
(A) तीव्र संवेगात्मक समस्याएं
(B) अधिगम कठिनाइयों की पहचान करना तथा उनका उचार करना
(C) व्यवहार संबंधी छोटी-छोटी समस्याएँ
(D) मस्तिष्क एवं अन्य व्यवहार संबंधी जैविक क्रियाओं में संबंध
(B) अधिगम कठिनाइयों की पहचान करना तथा उनका उचार करना
किसी सामाजिक परिस्थिति में क्या घटित होने वाले है इस तथ्य की जानकारी होती है ?
(A) सामाजिक संज्ञान
(B) मानवीय संज्ञान
(C) परिस्थिति विशेष संबंधी संज्ञान
(D) अंतर्प्रक्रिया संज्ञान
(A) सामाजिक संज्ञान
समायोजन नहीं कर पाने का कारण है ?
(A) कुंठा
(B) तनाव
(C) द्वंद्व
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
व्यक्ति के मूल प्रवृत्ति से संबंधित रूचि कहलाती है ?
(A) अर्जित रूचि
(B) शैक्षिक रूचि
(C) जन्मजात रूचि
(D) उपरोक्त सभी
(C) जन्मजात रूचि
निम्नलिखित में से कौन -कौन बाह्य प्रेरक है ?
(A) पुरस्कार व प्रशंसा
(B) दण्ड एवं आरोप
(C) सम्मान
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments