CTET GK Quiz - 376


शिक्षक का प्राथमिक दायित्व क्या है ?
  
    (A) पाठ्यक्रम समाप्त करना
    (B) अनुशासन
    (C) लचीलापन
    (D) उत्कृष्ट शिक्षण

(D) उत्कृष्ट शिक्षण

आप अपने किस शिक्षक-सहयोगी को अपना हितैषी मानती हैं ?
  
    (A) जो समय-समय पर आपकी प्रशंसा एवं चापलूसी करे
    (B) जो समय-समय पर आपके दुःख-दर्द बांटे
    (C) जो समय-कुसमय घर आकर वक्त बर्बाद करे
    (D) जो समय-समय पर आपकी रूचि का साहित्य लाकर दे तथा ज्ञान-चर्चा करे

(D) जो समय-समय पर आपकी रूचि का साहित्य लाकर दे तथा ज्ञान-चर्चा करे

प्रभावशाली शिक्षण के लिए अध्यापिका में होना आवश्यक है ?
  
    (A) भड़कीले वस्त्र
    (B) सभी विषयों का ज्ञान
    (C) पढ़ाने की अच्छी विधि
    (D) कठोर नियंत्रण की योग्यता

(C) पढ़ाने की अच्छी विधि

प्रतिदिन विलम्ब से आने वाली छात्रा को आप ?
  

    (A) कारणों का पता लगा कर उसे नियमित बनाने का प्रयास करेंगी
    (B) कठोर दण्ड प्रस्तावित करेंगी
    (C) उसकी शिकायत प्रधानाचार्य से करेंगी
    (D) नाम काट कर विद्यालय से निकाल देंगी

(A) कारणों का पता लगा कर उसे नियमित बनाने का प्रयास करेंगी

किसी विषय का अध्यापन करने का तात्पर्य है ?
  
    (A) विषय-वस्तु का जीवन में प्रयोग
    (B) उसे छात्रों के अनुभवों से जोड़ना
    (C) विषय-वस्तु में तर्कसंगत सह-संबंध पैदा करना
    (D) विषय का सीखना रुचिकर बनाना

(B) उसे छात्रों के अनुभवों से जोड़ना

सामूहिक-चेतना से अभिप्राय है ?
  
    (A) जनता के समान हितों की चेतना
    (B) जो लोग प्रायः सोचते एवं महसूस करते हैं
    (C) समाज के प्रति परिणाम की सजगता
    (D) सर्वोच्च सत्ता के विषय में प्रकाश डालना

(C) समाज के प्रति परिणाम की सजगता

कौन-सा सम्प्रत्यय व्यक्ति/पशु के लक्ष्योन्मुखी व्यवहार को अभिव्यक्त करता है ?
  
    (A) संबंध
    (B) क्षमता
    (C) स्वात्मीकरण
    (D) प्रेरणा

(D) प्रेरणा

प्रेरणा लक्ष्योन्मुखी बनाने के साथ-साथ क्या मुक्त करती है ?
  
    (A) तनाव से
    (B) अभिमान से
    (C) शक्ति से
    (D) ज्ञान से

(A) तनाव से

निम्नलिखित में से कौन-सा कौशल विज्ञान सीखने में अच्छा नहीं है ?
  
    (A) उपकरणों को सैट करना
    (B) अवलोकन
    (C) सुनना
    (D) निष्कर्ष निकालना

(C) सुनना

निम्नलिखित में अध्येता के लिए सूचना-प्रसारण का सर्वोत्तम साधन कौन-सा है ?
  
    (A) अधिगम संवेष्टन
    (B) शिक्षक
    (C) माध्यम
    (D) संवाद

(A) अधिगम संवेष्टन


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments