CTET GK Quiz - 373


अपने विद्यार्थियों को समझने के लिए एक शिक्षक में अच्छी जानकारी होनी चाहिए ?
  
    (A) बच्चों को समझने की प्रवृत्ति का
    (B) विषय वस्तु के प्रति विद्यार्थियों के मत का
    (C) बाल मनोविज्ञान का
    (D) ये सभी

(D) ये सभी

निम्न में कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?
  
    (A) शिक्षक जन्मजात होते हैं
    (B) शिक्षण एक कला है
    (C) शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा सकता है
    (D) उपरोक्त सभी

(A) शिक्षक जन्मजात होते हैं

अच्छा अध्यापक वह है जो ?
  
    (A) सादा जीवन व्यतीत करता हो
    (B) अपने-विद्यार्थियों से सच्ची लगन रखता हो
    (C) मेघावी व परिश्रमी हो
    (D) अपने विषय में प्रवीण हो

(B) अपने-विद्यार्थियों से सच्ची लगन रखता हो

छात्रों को दंड देते समय अध्यापक के मन में क्या भावना होनी चाहिए ?
  

    (A) छात्रों को पीड़ा पहुंचे
    (B) छात्रों में सुधार पैदा हो
    (C) छात्रों को अपने साथियों के सामने लज्जित होना पड़े
    (D) दंड के भय से छात्र आइंदा गलती न करे

(B) छात्रों में सुधार पैदा हो

यदि किसी कक्षा में अधिकांश छात्र प्रायः ऊंघते हुए पाए जायें तो ?
  
    (A) कक्षा के भौतिक वातावरण में कोई कमी हो सकती है
    (B) छात्रों में कोई कमी हो सकती है
    (C) शिक्षण में कोई कमी हो सकती है
    (D) ये सभी

(D) ये सभी

शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में एक अध्यापक के लिए न्यूनतम कार्य घंटे प्रति सप्ताह निर्धारित किये गये हैं ?
  
    (A) 40 घंटे
    (B) 45 घंटे
    (C) 50 घंटे
    (D) 55 घंटे

(B) 45 घंटे

अच्छा शिक्षण प्रकार्य है ?
  
    (A) शिक्षण व्यवसाय के प्रति ईमानदारी और निष्ठा का
    (B) उच्च शिक्षण योग्यताओं एवं विधियों का
    (C) शिक्षकों की विद्वता के उच्च स्तर का
    (D) प्रधानाचार्य के अच्छे नेतृत्व का

(A) शिक्षण व्यवसाय के प्रति ईमानदारी और निष्ठा का

स्कूल के बाद अपने खाली समय में अध्यापक को क्या करना चाहिए ?
  
    (A) दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करना चाहिए
    (B) घर के काम में पत्नी का हाथ बंटाना चाहिए
    (C) स्व-अध्ययन के द्वारा अपनी आय तथा ज्ञान को बढ़ाना चाहिए
    (D) घर के काम में पत्नी का हाथ बंटाना चाहिए

(C) स्व-अध्ययन के द्वारा अपनी आय तथा ज्ञान को बढ़ाना चाहिए

अधिगम को प्रभावित करने वाला व्यक्तिगत कारक है ?
  
    (A) समवयस्क समूह
    (B) अध्यापक
    (C) परिपक्वता एवं आयु
    (D) संचार के साधन

(C) परिपक्वता एवं आयु

शिक्षण की समस्याओं को हल करने का दायित्व किसका है ?
  
    (A) शिक्षाविदों का
    (B) प्रधानाचार्य का
    (C) शिक्षकों का
    (D) सरकार का

(C) शिक्षकों का


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments