Chemistry GK Quiz - 299


निम्न में से किस हाइड्रोकार्बन की केबल एक संरचना होती है ?
  
    (A) मेथेन
    (B) प्रोपेन
    (C) एथेन
    (D) उपयुक्त सभी

(B) प्रोपेन

शीशा काटने में प्रयुक्त होने वाले कार्बन का अपररूप है ?
  
    (A) ग्रेफाइट
    (B) हीरा
    (C) काजल
    (D) कोयला

(B) हीरा

हीरा विद्युत् का कुचालक है क्योंकि ?
  
    (A) इनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन नहीं है
    (B) यह चमकीली है
    (C) यह काफी कीमती है
    (D) यह काफी चिकना है

(A) इनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन नहीं है

स्नेहक के रूप में प्रयुक्त होने वाला कार्बन का अपररूप है ?
  

    (A) हीरा
    (B) काजल
    (C) ग्रेफाइट
    (D) कोयला

(C) ग्रेफाइट

हीरा तथा ग्रेफाइट उदाहरण है ?
  
    (A) धातु तथा अधातु के
    (B) मिश्रण के
    (C) यौगिक के
    (D) अपररूप के

(D) अपररूप के

निम्न में से कौन-सी गैस कोयले की खानों में पाई जाती है ?
  
    (A) एथेन
    (B) ब्यूटेन
    (C) मेथेन
    (D) प्रोपेन

(C) मेथेन

कार्बनिक यैगिकों में क्रियात्मक समूह के कारण कार्बनिक यौगिक दर्शाते हैं ?
  
    (A) सामान्य गुण
    (B) निष्क्रिय गुण
    (C) विशिष्ट गुण
    (D) इनमें से कोई नहीं

(C) विशिष्ट गुण

कम से कम एक त्रिबंध रखने वाले हाइड्रोकार्बन कहलाते हैं ?
  
    (A) एल्केन
    (B) ऐल्काइन
    (C) ऐल्कीन
    (D) ये सभी

(B) ऐल्काइन

सजातीय श्रेणी पायी जाती है ?
  
    (A) एल्केन में
    (B) ऐल्काइन में
    (C) ऐल्कीन में
    (D) इन सभी में

(D) इन सभी में

लेड पेन्सिल में लेड की प्रतिशत मात्रा है ?
  
    (A) 0
    (B) 100
    (C) 77
    (D) 65

(A) 0


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments