
प्रथम बोलती फिल्म कौन थी ?
(A) दिल्ली दरबार
(B) सैरंध्री
(C) आलमआरा
(D) कालियामर्दन
(C) आलमआरा
तिहरी भूमिका निभानेवाली पहली अभिनेत्री कौन सी थी ?
(A) सुलोचना
(B) गौहर मामजी बाला
(C) मधुबाला
(D) कानन देवी
(B) गौहर मामजी बाला
प्रथम नृत्य-प्रधान श्वेत-श्याम फिल्म कौन सी थी ?
(A) झनक-झनक पायल बाजे
(B) पाकीजा
(C) कल्पना
(D) अनारकली
(C) कल्पना
प्रथम नृत्य-प्रधान रंगीन फिल्म कौन सी थी ?
(A) पाकीजा
(B) झनक-झनक पायल बाजे
(C) साकी
(D) उमराव जान
(B) झनक-झनक पायल बाजे
डाकू जीवन पर बनाई गई प्रथम फिल्म कौन सी थी ?
(A) शमशीर
(B) एक ही रास्ता
(C) मेरा गावं मेरा देश
(D) रेशमा और शेरा
(A) शमशीर
देश में बनी प्रथम श्वेत-श्याम सिनेमास्कोप फिल्म कौन सी थी ?
(A) कागज़ के फूल
(B) अनारकली
(C) तानसेन
(D) जोगन
(A) कागज़ के फूल
प्रथम गतिविहीन फिल्म कौन सी थी ?
(A) इंद्रसभा
(B) नौजवान
(C) जुगनू
(D) आलमआरा
(B) नौजवान
प्रथम थ्री-डी प्लस फिल्म कौन सी है ?
(A) छोटा चेतन
(B) राजू चाचा
(C) छोटा जादूगर
(D) आबरा का डबरा
(D) आबरा का डबरा
देश में पूरी तरह रंगीन बनी प्रथम फिल्म कौन-सी थी ?
(A) सैरंध्री
(B) राजा हरिश्चंद्र
(C) सती अनुसूइया
(D) कपाल कुंडला
(A) सैरंध्री
एक पात्रवाली प्रथम फिल्म कौन सी थी ?
(A) बंदिश
(B) अंधा युद्ध
(C) बैराग
(D) यादें
(D) यादें
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments