भारत की समुद्री भोजन मछलियाँ निम्नन में से कौन नहीं है ?
(A) सुरमई
(B) उड़नमीन
(C) एकाइनोडर्मस
(D) हिल्सा
(C) एकाइनोडर्मस
अधिक अण्डे देने की क्षमता वाली कुक्कुट चिड़िया की विदेशी नस्ल है ?
(A) श्वेत लेगहॉर्न
(B) ब्रॉयलर
(C) श्वेत कोर्निश
(D) न्यू हेमिस्फियर
(A) श्वेत लेगहॉर्न
पशुओं के मोटा चारा निम्नलिखित कौन नहीं है ?
(A) बरसीम
(B) लोविया
(C) बिनौल
(D) लसुन घास
(C) बिनौल
निम्न में से कौन किट एक सामाजिक प्राणी है ?
(A) मधुमक्खी
(B) मच्छर
(C) बर
(D) घरेलू मक्खी
(A) मधुमक्खी
गिर साहीवाल और लाल सिंघी इसकी विभिन्न नस्लें हैं ?
(A) गाय
(B) भेड़
(C) बकरी
(D) भैंस
(A) गाय
पादप प्रजनक को एक रोग प्रतिरोधक उपजाति उत्पन्न करने के लिए उन्हें करना चाहिए ?
(A) चयन
(B) उत्परिवर्तन
(C) फसल-उत्पादन
(D) संकरण
(A) चयन
पौधों को इसके द्वारा रोग प्रतिरोधी बनाया जाता है ?
(A) काल्चिसीन
(B) प्रजनन
(C) हारमोनस
(D) ऊष्मा
(B) प्रजनन
पौधों के लिए अधिक मात्रा में आवश्यक तत्व ?
(A) नाइट्रोजन
(B) सल्फर
(C) कैल्सियम
(D) फॉस्फोरस
(A) नाइट्रोजन
बन्दर को निम्नलिखित में से कसी संघ में रखा गया है ?
(A) मैमलस
(B) रेप्टीलिया
(C) इंसेक्टा
(D) पाइसेज
(A) मैमलस
न्यूमैटिक आस्थियाँ इसमें पायी जाती है ?
(A) ह्वेल
(B) सर्प
(C) मोर
(D) डॉलफिन
(C) मोर
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments