
निम्नलिखित में से किस कोशिका से इन्सुलिन स्त्रावित होता है ?
(A) अल्फा कोशिका
(B) बीटा कोशिका
(C) तांत्रिक कोशिका
(D) डेल्टा कोशिका
(B) बीटा कोशिका
निम्नलिखित में से कौन-सा एक हार्मोन है ?
(A) इन्वर्टेज
(B) एस्कॉर्बिक अम्ल
(C) इन्सुलिन
(D) RNA
(C) इन्सुलिन
मानव शरीर की कौन-सी ग्रन्थि एक साथ अंतः स्त्रावी तथा बहिस्त्रावी दोनों की तरह कार्य करती है ?
(A) अग्न्याशय
(B) थाइरॉइड
(C) पीयूष
(D) यकृत
(A) अग्न्याशय
रक्त दाब का नियंत्रण कौन करता है ?
(A) अधिवृक्क
(B) पीत पिण्ड
(C) थाइमस
(D) अवटु
(A) अधिवृक्क
जीवन रक्षक हार्मोन किस ग्रन्थि से स्त्रावित होते हैं ?
(A) एड्रीनल
(B) पिट्यूटरी
(C) थाइरॉइड
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) एड्रीनल
कौन-सा हार्मोन लड़ो-उड़ो हार्मोन कहलाता है ?
(A) इन्सुलिन
(B) एड्रिनेलिन
(C) आक्सिटोसिन
(D) एस्ट्रोजेन
(B) एड्रिनेलिन
इन्सुलिन है एक प्रकार का ?
(A) नमक
(B) विटामिन
(C) एन्जाइम
(D) हार्मोन
(D) हार्मोन
निम्नलिखित में से कौन-सा एक स्त्रीलिंग हार्मोन है ?
(A) एस्ट्रोजेन
(B) इन्सुलिन
(C) ऑक्सिन
(D) एण्ड्रोजेन
(A) एस्ट्रोजेन
निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रन्थि अश्रु स्त्रावित करती है ?
(A) लैक्रिमल
(B) अग्न्याशय
(C) अवटु
(D) पीयूष
(A) लैक्रिमल
निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रन्थि वृद्धावस्था में लुप्त हो जाती है ?
(A) पीयूष
(B) थाइमस
(C) पैराथाइरॉइड
(D) थाइरॉइड
(B) थाइमस
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments