Biology GK Quiz - 164


मधुमेह के उपचार हेतु प्रयुक्त हॉर्मोन इन्सुलिन का आविष्कार किया था ?
  
    (A) एफ जी बैन्टिंग ने
    (B) हुक ने
    (C) श्लीडेन एवं श्वान ने
    (D) ब्राउन ने

(C) श्लीडेन एवं श्वान ने

निम्नलिखित में से वह वैज्ञानिक कौन हैं जिसने पहली बार रुधिर परिसंचरण की व्याख्या की थी ?
  
    (A) हार्वे
    (B) रॉस
    (C) मेंडल रोनाल्ड
    (D) इनमें से कोई नहीं

(A) हार्वे

निम्नलिखित में से कौन-सी व्याधि आनुवंशिक है ?
  
    (A) हीमोफीलिया
    (B) पेचिस
    (C) कैंसर
    (D) इनमें से कोई नहीं

(A) हीमोफीलिया

व्यापारिक कॉर्क प्राप्त होती है ?
  

    (A) जाइलम से
    (B) संवहन कैम्बियम से
    (C) कार्क कैम्बियम से
    (D) फ्लोएम से

(C) कार्क कैम्बियम से

किस पादप हार्मोन के छिड़काव से अनिषेक फल प्राप्त किये जा सकते हैं ?
  
    (A) ऑक्सिन
    (B) एबसिसिक एसिड
    (C) साइटोकाइनिन
    (D) जिबरेलिन

(A) ऑक्सिन

कोशिका विभाजन में मदद करने वाला पादप हार्मोन है ?
  
    (A) एबसिसिक एसिड
    (B) जिबरेलिन
    (C) साइटोकाइनिन
    (D) इनमें से कोई नहीं

(B) जिबरेलिन

कोशिका के भीतर श्वसन का केन्द्र होता है ?
  
    (A) राइबोसोम
    (B) माइटोकॉण्ड्रिया
    (C) केन्द्रक
    (D) इनमें से कोई नहीं

(B) माइटोकॉण्ड्रिया

दोषयुक्त वृक्क वाले व्यक्तियों के लिए अपोहन का उपयोग किया जाता है इसमें निहित प्रक्रम है ?
  
    (A) अधिशोषण
    (B) सक्रिय गमन
    (C) परासरण
    (D) वैद्युतक संचलन

(C) परासरण

चेचक के प्रति टीकारण में समावेश किया जाता है ?
  
    (A) हर जर्मों का
    (B) जीवित प्रतिरक्षियों का
    (C) दुर्बल जर्मों का
    (D) इनमें से कोई नहीं

(B) जीवित प्रतिरक्षियों का

पेचिश रोग के लिए उत्तरदायी प्रोटोजोआ है ?
  
    (A) एण्टअमीबा
    (B) ट्रिपेनोसोमा
    (C) अमीबा
    (D) इनमें से कोई नहीं

(A) एण्टअमीबा


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments