
रक्त जमने में किस तत्व की मुख्य भूमिका होती है ?
(A) MG
(B) Ca
(C) Fe
(D) Cu
(B) Ca
यदि किसी व्यक्ति की रुधिर वाहिकाओं की त्रिज्या कम हो जाए तो उसका रक्त दाब ?
(A) बढ़ेगा
(B) घटेगा
(C) उतना ही रहेगा
(D) पुरुषों में बढ़ेगी और महिलाओं में घटेगा
(A) बढ़ेगा
निम्नलिखित में से कौन-सी मानव हार्मोन में आयोडीन मिश्रित होता है ?
(A) ऑक्सीटोसीन
(B) थाइरॉक्सिन
(C) प्रोजेस्टीओरेन
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) थाइरॉक्सिन
निषेचित अण्डाणु के इम्प्लान्टेशन के लिए गर्भाशय कौन-सा हार्मोन तैयार करता है ?
(A) ऑक्सीटोसिन
(B) प्रोलैक्टिन
(C) एस्ट्रोजिन
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) एस्ट्रोजिन
मनुष्य के शरीर में पेशियों की कुल संख्या कितनी होती है ?
(A) 600
(B) 630
(C) 639
(D) 653
(C) 639
मनुष्य में मेरुदण्ड से कितनी जोड़ी तंत्रिका निकलती है ?
(A) 12
(B) 13
(C) 31
(D) 35
(C) 31
प्रतिवर्ती क्रियाओं का नियंत्रण केन्द्र कहाँ पर है ?
(A) अनुमष्तिष्क में
(B) कशेरुक रज्जू में
(C) तंत्रिका कोशिका में
(D) प्रमस्तिष्क में
(B) कशेरुक रज्जू में
संसार का सबसे बड़ा पारितंत्र है ?
(A) घास स्थल
(B) सागर
(C) वन
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) सागर
वायु एवं जल की क्रिया द्वारा भूमि का हटाव कहलाता है ?
(A) अपरदन
(B) लवनभवन
(C) कैल्सीभवन
(D) जीवाश्मभवन
(A) अपरदन
हाइड्रोफाइट कहते हैं ?
(A) एक जलीय पौधे को
(B) एक सामूहिक जानवर को
(C) एक पौधीय रोग को
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) एक जलीय पौधे को
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments