
केप्सूल का आवरण बना होता है ?
(A) स्टार्च का
(B) प्रोटीन का
(C) ग्लूकोज का
(D) सेल्युलोज का
(A) स्टार्च का
शहद का प्रमुख घटक है ?
(A) माल्टोज
(B) फ्रक्टोस
(C) ग्लूकोज
(D) विटामिन
(B) फ्रक्टोस
निम्नलिखित में कौन-सी शर्करा तत्काल ऊर्जा प्रदान करती है ?
(A) सेल्युलोज
(B) माल्टोज
(C) ग्लूकोज
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) ग्लूकोज
शहद में मुख्यतः क्या होते हैं ?
(A) प्रोटीन
(B) वसा
(C) विटामिन
(D) कार्बोहाइड्रेट
(D) कार्बोहाइड्रेट
निम्नलिखित में से सर्वाधिक ऊर्जा प्रदान करता है ?
(A) खनिज लवण
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) प्रोटीन
(D) विटामिन
(B) कार्बोहाइड्रेट
मानव शरीर में कार्बोहाइड्रेट पुनः संग्रह होता है ?
(A) ग्लाइकोजेन
(B) शुगर
(C) स्टार्च
(D) ग्लूकोज
(A) ग्लाइकोजेन
एथलीट को निम्न में से किससे जल्दी और ज्यादा ऊर्जा मिलती है ?
(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) ग्लूकोज
(D) विटामिन
(B) कार्बोहाइड्रेट
शरीर में ऊतकों का निर्माण किससे होता है ?
(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) वसा
(D) विटामिन
(A) प्रोटीन
एन्जाइम मूल रूप से क्या होता है ?
(A) लिपिड
(B) अम्ल
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) प्रोटीन
(D) प्रोटीन
सोयाबीन में प्रोटीन का प्रतिशत कितना होता है ?
(A) 50 %
(B) 42 %
(C) 64 %
(D) 75 %
(B) 42 %
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments