
आलू में ब्लैक हार्ट का कारक कौन है ?
(A) ऑक्सीजन की कमी
(B) पोटैशियम की कमी
(C) बोरोन की कमी
(D) तांबे की कमी
(A) ऑक्सीजन की कमी
पादपों में बना खाद्य पदार्थ पौधे के विभिन्न अंगो में किसके द्धारा पहुँचता है ?
(A) फ्लोएम
(B) कार्टेक्स
(C) जाइलम
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) फ्लोएम
पादपों में जल तथा खनिज लवणों का संचालन किसके द्धारा होता है ?
(A) फ्लोएम
(B) जाइलम
(C) कार्टेक्स
(D) पिथ
(B) जाइलम
डेसीबल किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है ?
(A) वायु में कण
(B) पेशाव में शक्कर
(C) वातावरण में ध्वनि
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) वातावरण में ध्वनि
वंशागति के अध्ययन से सम्बन्धित जीव विज्ञान की शाखा क्या है ?
(A) आनुवंशिकी
(B) शारीरिकी
(C) कोशिका विज्ञान
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) आनुवंशिकी
निम्नलिखित में से किसको आनुवंशिकी का पिता कहा जाता है ?
(A) मेण्डल
(B) वीजमान
(C) डार्विन
(D) के. सी. मेहता
(A) मेण्डल
जीन शब्द का प्रतिपादन किसने किया है ?
(A) डी. डी. पन्त
(B) जोहान्सन
(C) मेण्डल
(D) डार्विन
(B) जोहान्सन
जीन्स बने होते हैं ?
(A) RNA के
(B) प्रोटीनों के
(C) DNA के
(D) DNA तथा RNA के
(C) DNA के
प्रयोगशाला में सर्व प्रथम DNA का संश्लेषण किसने किया था ?
(A) खुराना ने
(B) मिलर ने
(C) डार्विन ने
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) खुराना ने
किसके द्धारा आनुवंशिकता के विज्ञान को आनुवंशिकी कहा गया है ?
(A) वाटसन
(B) मूलर
(C) मेंडल
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) वाटसन
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments