सर्वप्रथम मानव ने किस धातु का प्रयोग करना शुरु किया?
(A) तांबा
(B) लोहा
(C) सोना
(D) जस्ता
(A) तांबा
छठी शताब्दी में वर्तमान उत्तर प्रदेश में कितने महाजनपद थे?
(A) 8
(B) 15
(C) 19
(D) 11
(A) 8
मौर्य वंश का संस्थापक कौन था?
(A) अशोक
(B) बिन्दुसार
(C) वृहद्रथ
(D) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) चन्द्रगुप्त मौर्य
पुष्यमित्र शुंग द्वारा किये गए अश्वमेध यज्ञों का विवरण किस लेख में मिलता है?
(A) इलाहबाद लेख
(B) सारनाथ लेख
(C) मथुरा लेख
(D) अयोध्या लेख
(D) अयोध्या लेख
गुप्त सम्राट समुद्रगुप्त की दिग्विजयों का विवरन प्रदेश के किस लेख में मिलता हैं?
(A) इलाहाबाद लेख
(B) कालसी लेख
(C) अयोध्या लेख
(D) किसी से नहीं
(A) इलाहाबाद लेख
1857 ई के स्वतंत्रता संग्राम का प्रारम्भ उत्तर प्रदेश के किस नगर से और कब हुआ?
(A) आगरा 15 अगस्त
(B) मेरठ 10 मई
(C) लखनऊ 10मई
(D) कानपुर 12 मई
(B) मेरठ 10 मई
दिल्ली डिवीजन उत्तर-पश्चिमी प्रदेश से किस सन में अलग किया गया?
(A) 1857
(B) 1858
(C) 1865
(D) 1950
(B) 1858
सन 1858 में उत्तर प्रदेश की राजधानी आगरा से किस नगर में स्थानान्तरित कर दी गई?
(A) इलाहाबाद
(B) बनारस
(C) अवध
(D) मथुरा
(A) इलाहाबाद
निम्नलिखित में से कौनसा घराना नृत्य संस्कृति से सम्बन्धित है?
(A) आगरा घराना
(B) ख्याल और बाज लखनऊ
(C) बनारसी राजघराना
(D) रामपुर दरबार
(D) रामपुर दरबार
प्रतिवर्ष प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार पर मेला लगता है ?
(A) गढमुक्तेश्वर में
(B) फतेहपुर सीकरी में
(C) कलियार में
(D) देवा शरीफ में
(D) देवा शरीफ में
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments