हिण्डालको (Hindalco) स्थापित है ?
(A) मोदीनगर में
(B) राबर्टसगंज में
(C) रेनूकुट में
(D) गोंडा में
(C) रेनूकुट में
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जिस आयु वर्ग तक के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने में उच्च प्राथमिकता दी जा रही है वह है ?
(A) 5 वर्ष तक
(B) 7 वर्ष तक
(C) 12 वर्ष तक
(D) 14 वर्ष तक
(D) 14 वर्ष तक
अर्जुन बॉंध नहर से उत्तर प्रदेश का लाभान्वित जिला है?
(A) एटा
(B) गोरखपुर
(C) हमीरपुर
(D) इटावा
(C) हमीरपुर
उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित खिलाड़ियों में से किसने अर्जुन पुरस्कार व लक्ष्मण पुरस्कार दोनों प्राप्त किए हैं ?
(A) सुरेश रैना
(B) मोहम्मद कैफ
(C) आर. पी. सिहं
(D) रनबीर सिंह
(B) मोहम्मद कैफ
उत्तर प्रदेश में शिक्षा मित्र योजना की शुरुआत किस वर्ष की गई थी?
(A) 2000 - 03
(B) 1999 - 2000
(C) 2001 - 02
(D) 2000 - 01
(D) 2000 - 01
प्रतिवर्ष सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार पर मेला लगता है ?
(A) गढमुक्तेश्वर गाजियाबाद में
(B) फतेहपुर सीकरी आगरा में
(C) कलियर सहारणपुर में
(D) देवा शरीफ बाराबंकी में
(D) देवा शरीफ बाराबंकी में
जनगणना - 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश का सबसे अधीक साक्षरता वाला जिला कौन-सा है?
(A) आगरा
(B) गौतमबुद्ध नगर
(C) मेरठ
(D) बरेली
(B) गौतमबुद्ध नगर
उर्दू का प्रथम नाटक इंद्रसभा कब और किसके द्वारा लिखा गया?
(A) गिरजाधर (1835)
(B) मियां अमानत (1835)
(C) महावत खां (1859)
(D) रोशनलाल (1835)
(B) मियां अमानत (1835)
देश की सबसे बड़ी भूल-भूलैया उत्तर प्रदेश में कहां पर और कौनसी है?
(A) जन्तर-मन्तर मथुरा
(B) दीवाने खास आगरा
(C) इमामबाड़ा लखनऊ
(D) जन्तर-मन्तर वाराणसी
(C) इमामबाड़ा लखनऊ
उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक दूरी तय करने वाला राष्ट्रिय राजमार्ग कौन-सा है?
(A) राष्ट्रिय राजमार्ग 2
(B) राष्ट्रिय राजमार्ग 3
(C) राष्ट्रिय राजमार्ग 24
(D) राष्ट्रिय राजमार्ग 28
(A) राष्ट्रिय राजमार्ग 2
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments