गंगा नदी में पाई जाने वाली डाल्फिन मछली को किस अभयारण्य में देखा जा सकता है?
(A) मोतीचूर अभयारण्य
(B) रामपुर अभयारण्य
(C) रानीपुर अभयारण्य
(D) चन्द्रप्रभा अभयारण्य
(B) रामपुर अभयारण्य
रानीपुर अभयारण्य उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) उन्नाव जिले में
(B) मेरठ जिले में
(C) बहराइच जिले में
(D) इलाहाबाद जिले में
(D) इलाहाबाद जिले में
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में कौनसा अभयारण्य स्थित है?
(A) रानीपुर अभयारण्य
(B) चन्द्रप्रभा अभयारण्य
(C) नवाबगंज पक्षी अभयारण्य
(D) किशनपुर अभयारण्य
(C) नवाबगंज पक्षी अभयारण्य
महावीर स्वामी अभयारण्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) झांसी जिले में
(B) मेरठ जिले में
(C) बहराइच जिले में
(D) पीलीभीत जिले में
(A) झांसी जिले में
किशनपुर अभयारण्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) रामपुर जिले में
(B) मेरठ जिले में
(C) लखीमपुर खीरी जिले में
(D) झांसी जिले में
(C) लखीमपुर खीरी जिले में
प्रदेश के बहराइच जिले में कौनसा अभयारण्य स्थित है?
(A) कैमूर अभयारण्य
(B) करतनियाघाट अभयारण्य
(C) चम्बल राष्ट्रीय अभयारण्य
(D) रामपुर पक्षी अभयारण्य
(B) करतनियाघाट अभयारण्य
शहरी वन लगाने की योजना उत्तर प्रदेश सरकार ने कब शुरु की?
(A) 23 जुलाई 1993
(B) 23 जून 1993
(C) 23 मई 1993
(D) 23 अप्रैल 1993
(B) 23 जून 1993
किस संविधान संशोधन के उपरान्त वन तथा वन्य प्राणी विषय समवर्ती सूची में आ गया है?
(A) 25 वें
(B) 43 वें
(C) 42 वें
(D) 44 वें
(C) 42 वें
वन्य प्राणीयों के संरक्षण हेतु भारत सरकार ने इण्डियन वाइल्ड लाइफ एक्ट कब पारित किया?
(A) 1971
(B) 1970
(C) 1973
(D) 1972
(D) 1972
उष्ण कटिबन्धीय शुष्क पर्ण्पाती वनों में निम्नलिखित में से कौनसा वृक्ष नहीं होता है?
(A) जामुन
(B) बर्च
(C) नीम
(D) पीपल
(B) बर्च
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments