निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र से तांबा प्राप्त होता है?
(A) सोनराई-ललितपुर
(B) कजराहाट-मिर्जापुर
(C) सिंगरौली-मिर्जापुर
(D) रेणूकोट-मिर्जापुर
(A) सोनराई-ललितपुर
उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के कजराहट क्षेत्र में निकाले जाने वाले डॊलोमाइट खनिज का उपयोग किसलिए होता है?
(A) तांबे को बॉक्साइट से अलग करने में
(B) इस्पात उद्योग में निस्सरण व धातुसह हेतु
(C) बॉक्साइट से एल्यूमीनियम बनाने में
(D) बालू में मिश्रण कर सीमेंट बनाने में
(B) इस्पात उद्योग में निस्सरण व धातुसह हेतु
उत्तर प्रदेश में सोना किस क्षेत्र में प्राप्त होता है?
(A) गोमती-शारदा नदियों से
(B) गोमती-घाघरा नदियों से
(C) शारदा-घाघरा नदियों से
(D) शारदा-रामगंगा नदियों से
(D) शारदा-रामगंगा नदियों से
देश का सर्वाधिक ताप विद्युत उत्पादक विद्युत गृह उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर है?
(A) कासिमपुर
(B) नरौरा
(C) टांडा
(D) सिंगरौली
(D) सिंगरौली
उत्तर प्रदेश में कृषि नीति को व्यावहारिक स्वरूप प्रदान करने हेतु प्रयोगशाला से खेतों तक कार्यक्रम किस कृषि संस्थान की देन है?
(A) चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय
(B) राजा बलवन्त सिंह कृषि कॉलेज
(C) नरेन्द्रदेव कृषि विश्वविद्यालय
(D) पंतनगर विश्वविद्यालय
(D) पंतनगर विश्वविद्यालय
उत्तर प्रदेश का भारत के बाजरा उत्पादक राज्यों में कौन-सा स्थान है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
(B) द्वितीय
निम्नलिखित जोड़े में से किसमें उत्तर प्रदेश सम्पूर्ण भारत में अग्रणी है?
(A) जौ गन्ना सरसों गेहूं
(B) गन्ना गेहूं मूंगफली जौ
(C) गेहूं चना गन्ना जौ
(D) गन्ना चना गेहूं सरसों
(A) जौ गन्ना सरसों गेहूं
उत्तर प्रदेश का निम्न में से कौनसा जिला तराई के क्षेत्र के अन्तर्गत नहीं आता है?
(A) फैजाबाद
(B) सहारनपुर
(C) पीलीभीत
(D) गोरखपुर
(B) सहारनपुर
उत्तर प्रदेश में कृषि विभाग की स्थापना कब की गई?
(A) 12 अप्रैल 1920
(B) 4 जनवरी 1920
(C) 14 मार्च 1920
(D) 1 मई 1920
(D) 1 मई 1920
उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग से उद्यान एवं फल उपयोग विभाग को कब अलग किया गया?
(A) अप्रैल 1979
(B) अप्रैल 1974
(C) मई 1974
(D) जून 1975
(B) अप्रैल 1974
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments