उत्तर प्रदेश के दक्षिण में स्थित पठारी भाग की सर्वाधिक ऊंची पहाड़ी कौनसी है?
(A) सोनाकार
(B) बघेलखण्ड
(C) विंध्याचल
(D) कैमूर
(A) सोनाकार
उत्तर प्रदेश में भाभर की तंग पट्टी किस स्थान पर पाई जाती है?
(A) गंगा-यमुना के क्षेत्र में
(B) तराई क्षेत्र में
(C) कंकरीले क्षेत्र में
(D) मैदानी क्षेत्र में
(B) तराई क्षेत्र में
उत्तर प्रदेश के दक्षिण में स्थित पठारी भू-भाग को किस नाम से जाना जाता है?
(A) बघेलखण्ड का पठार
(B) सतपुड़ा पठार
(C) विंध्य पठार
(D) बुन्देलखण्ड का पठार
(D) बुन्देलखण्ड का पठार
उत्तर प्रदेश में शीत ऋतु में तापमान किस ओर से किस ओर को बढता है/
(A) दक्षिण से उत्तर
(B) पूर्व से पश्चिम
(C) उत्तर से दक्षिण
(D) पश्चिम से पूर्व
(C) उत्तर से दक्षिण
उत्तर प्रदेश में वर्षा ऋतु में औसतन कितने प्रतिशत वर्षा होती है?
(A) 75-80%
(B) 65-70%
(C) 70-75%
(D) 90-95%
(A) 75-80%
उत्तर प्रदेश में वर्षा मुख्यतः किस मानसून से होती है?
(A) बंगाल की खाड़ी
(B) उत्तर-पश्चिम
(C) दक्षिण-पश्चिम
(D) अरब सागर
(A) बंगाल की खाड़ी
उत्तर प्रदेश को वर्षा वितरण के आधार पर कितने जलवायु विभागों में विभाजित किया गया है?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पांच
(D) पांच
उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदियों और उनके उद्गम स्थल के जोड़ो में से गलत जो कौनसा है?
(A) घाघरा-मारचा चुंगु
(B) गंगा-गोमुखी हिमानी
(C) यमुना-यमुनोत्री
(D) शारदा-कोणीयाला
(D) शारदा-कोणीयाला
उत्तर प्रदेश की सीमा के अन्दर आकर मिलने वाली नदियों के नाम बताइए?
(A) यमुना गंडक गोमती
(B) गोमती गंडक कोसी
(C) रामगंगा यमुना गोमती
(D) सोन घाघरा गंडक
(C) रामगंगा यमुना गोमती
उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदी गंगा की कुल लम्बाई कितनी है?
(A) 2 865 कि.मी.
(B) 3 610 कि.मी.
(C) 2 525 कि.मी.
(D) 2 569 कि.मी.
(C) 2 525 कि.मी.
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments