उत्तर प्रदेश में सरकारी क्षेत्र का संस्थान यूपिका किस क्षेत्र में कार्य करता है?
(A) संगमरमर के सामान का निर्यात
(B) हथकरघा निर्मित वस्त्रों की बिक्री
(C) चमड़ा उत्पादन
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) हथकरघा निर्मित वस्त्रों की बिक्री
वस्त्र अनुसंधान एवं प्रशिक्षण हेतु वस्त्र निर्माण केन्द्र की स्थापना कहां की गई है?
(A) कानपुर
(B) आगरा
(C) मिर्जापुर
(D) मथुरा
(A) कानपुर
ऊनी वस्त्रों का निर्माण करने वाली प्रसिद्ध मिल लाल इमली प्रदेश के किस नगर में है?
(A) इलाहाबाद
(B) मोदीनगर
(C) लखनऊ
(D) कानपुर
(D) कानपुर
प्रदेश में जूट की मिलें कहां पर हैं?
(A) कानपुर व शहजनवा
(B) मेरठ व आगरा
(C) उन्नाव व मंसूरपुर
(D) बरेली व पीलीभीत
(A) कानपुर व शहजनवा
निम्नलिखित में से कौनसा संस्थान प्रदेश के कानपुर नगर में स्थित नहीं है?
(A) भारतीय चमड़ा रंगाई व जूता संस्थान
(B) फाउण्ड्री फोर्ज
(C) मॉडर्न बैकरीज
(D) हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(B) फाउण्ड्री फोर्ज
निम्नलिखित में से कौन सा संस्थान लखनऊ में स्थित नहीं है?
(A) भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड
(B) अपट्रान डिजिटल सिस्टम लिमिटेड
(C) स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड
(D) अपट्रान कैपिसिटर सिस्टम लिमिटेड
(A) भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड
निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश का कौनसा नगर लकड़ी व फर्नीचर उद्योग का प्रमुख केन्द्र नहीं है?
(A) बरेली
(B) अलीगढ
(C) सहारनपुर
(D) गाजियाबाद
(B) अलीगढ
निम्न में से उत्तर प्रदेश के किस नगर में कांच का कारखाना नहीं है?
(A) मथुरा
(B) बहजोई
(C) फिरोजाबाद
(D) सासनी
(A) मथुरा
निम्नलिखित में से कौनसा जोड़ा गलत है?
(A) मिर्जापुर-कालीन
(B) कन्नौज-इत्र व तेल
(C) मुरादाबाद-पीतल के बर्तन
(D) आगरा-चाकू व कैंची
(D) आगरा-चाकू व कैंची
निम्नलिखित में से कौनसा जोड़ा गलत है?
(A) गोटॆ का काम-लखनऊ वाराणसी
(B) ताले-अलीगढ
(C) पीतल की मूर्तियां-मथुरा
(D) बेंत व छड़ियां-वाराणसी
(D) बेंत व छड़ियां-वाराणसी
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments