SSC GK Quiz - 1811


अन्त्योदय कार्यक्रम किससे सम्बद्ध है ?
  
    (A) बंधुआ मजदूरों का उद्धार
    (B) भारत में सांस्कृतिक क्रान्ति लाना
    (C) कपड़ा उद्योग के मजदूरों की माँगें
    (D) गरीबों में भी निम्नतम गरीबों का उत्थान

(D) गरीबों में भी निम्नतम गरीबों का उत्थान

मनी लाउंड्रिंग बिल का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है ?
  
    (A) ब्याज दरों पर नियंत्रण
    (B) लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्योगों का पुनर्वर्गीकरण
    (C) काले धन पर अंकुश
    (D) इनमें से कोई नहीं

(C) काले धन पर अंकुश

“पूर्ति अपनी माँग स्वयं निर्धारित कर लेती है यह उक्ति किसकी है ?
  
    (A) एडम स्मिथ
    (B) जे. बी. से
    (C) मार्शल
    (D) रिकार्डो

(B) जे. बी. से

भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम कब पारित किया गया ?
  

    (A) 1963 में
    (B) 1986 में
    (C) 1995 में
    (D) 2003 में

(B) 1986 में

राजस्व खाते में सरकार की व्यय करने की सबसे बड़ी मद कौनसी है ?
  
    (A) सुरक्षा व्यय
    (B) ब्याज भुगतान
    (C) अनुदान
    (D) प्रशासनिक सेवाएं

(B) ब्याज भुगतान

प्रतिस्थापन लोच (Elasticity of Substitution) की अवधारणा प्रस्तुत की थी ?
  
    (A) हिक्स ने
    (B) मार्शल ने
    (C) कीन्स ने
    (D) शुल्ज ने

(A) हिक्स ने

भारत में आर्थिक नियोजन कब प्रारम्भ हुआ ?
  
    (A) 15 अगस्त 1947
    (B) 26 जनवरी 1949
    (C) 1 अप्रैल 1951
    (D) 1 मई 1956

(C) 1 अप्रैल 1951

भारत की पहली मानव विकास रिपोर्ट (HDR) कब जारी की गई थी ?
  
    (A) अप्रैल 2001 में
    (B) अप्रैल 2002 में
    (C) अगस्त 2002 में
    (D) सितम्बर 2002 में

(B) अप्रैल 2002 में

सबसे पहले म्यूचुअल फण्ड प्रारम्भ किया था ?
  
    (A) L.I.C.ने
    (B) G.I.C.ने
    (C) U.T.I. ने
    (D) S.B.I. ने

(C) U.T.I. ने

निम्नलिखित में किस मद से प्राप्त राजस्व का बँटवारा केन्द्र द्वारा राज्यों को नहीं करना पड़ता ?
  
    (A) सीमा शुल्क
    (B) उत्पाद शुल्क
    (C) आयकर
    (D) इनमें से कोई नहीं

(A) सीमा शुल्क


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments