हिमाचल प्रदेश में पहली विधानसभा किस वर्ष गठित हुई ?
(A) 1948
(B) 1952
(C) 1966
(D) 1971
(B) 1952
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) कौल सिंह
(B) करम सिंह
(C) जयवंत राम
(D) गूंगराम मुसाफिर
(C) जयवंत राम
हिमाचल प्रदेश विधानसभा की प्रथम महिला स्पीकर कौन थी ?
(A) चन्द्रेश कुमारी
(B) लीला देवी
(C) सत्यवती
(D) विद्या स्टोक्स
(D) विद्या स्टोक्स
निम्नलिखित में से कौन प्रथम लोकसभा के लिए निर्विरोध चुना गया ?
(A) पंडित पद्म देव
(B) डॉ वाई. एस. परमार
(C) आनन्द चंद
(D) जोगिन्दर सेन
(C) आनन्द चंद
हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के कितने सदस्य हैं ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
(B) 3
संसद के लिए हिमालय प्रदेश से कितने सदस्य चुने जाते हैं ?
(A) 3
(B) 4
(C) 6
(D) 7
(D) 7
झांझर किस जिले का पारंपरिक लोकनृत्य है ?
(A) मंडी
(B) चम्बा
(C) काँगड़ा
(D) कुल्लू
(B) चम्बा
हिमाचल प्रदेश का प्रसिद्ध छोहारा नृत्य किस क्षेत्र से संबन्धित है ?
(A) बिलासपुर
(B) महासू
(C) ऊना
(D) कांगड़ा
(B) महासू
उजगजामा किस जिले का पारंपरिक लोकनृत्य है ?
(A) किन्नौर
(B) सिरमौर
(C) लाहौल स्पीति
(D) कुल्लू
(D) कुल्लू
पहाड़ी भाषा किस लिपि में लिखी जाती थी ?
(A) ब्राह्यी
(B) टांकरी
(C) गुरुमुखी
(D) खरोष्ठी
(B) टांकरी
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments