हिमाचल प्रदेश को भारत का बागवानी राज्य किसके उत्पादन की वजह से कहते हैं ?
(A) निम्बूवंशी फल
(B) आम के
(C) सेब के
(D) होप्स
(C) सेब के
कुफरी चंद्रमुखी किस्म है ?
(A) मशरूम की
(B) सेबी की
(C) टमाटर की
(D) बीज आलू की
(D) बीज आलू की
हिमाचल प्रदेश में सबसे बड़ी जल विद्युत परियोजना कौन-सी है ?
(A) चमेरा
(B) नाथपा झापड़ी
(C) बनेर
(D) पार्वती
(D) पार्वती
हिमाचल प्रदेश में विद्युतीकृत गाँव का अनुपात किस जिले में सबसे कम है ?
(A) किन्नौर
(B) लाहौल-स्पीति
(C) ऊना
(D) शिमला
(B) लाहौल-स्पीति
कौन-सी जल विद्युत परियोजना हिमाचल प्रदेश सरकार के अंतगर्त नहीं है ?
(A) बनेर
(B) शानन
(C) लारजी
(D) गज
(B) शानन
क्षेत्रफल के आधार पर हिमालय प्रदेश की कौन-सी फसल सभी फसलों में प्रथम स्थान पर है ?
(A) मक्की
(B) जौ
(C) गेंहूं
(D) चावल
(C) गेंहूं
बहार मल्हार और बागेश्वरी किसकी किस्में हैं ?
(A) चाय
(B) आलू बुखार
(C) मशरूम
(D) आलू
(A) चाय
IGMC शिमला की स्थापना कब हुई ?
(A) 1966
(B) 1971
(C) 1976
(D) 1977
(A) 1966
हैंगग्लाइडिंग के लिए प्रसिद्ध बिलिंग घाटी किस तहसील में स्थित है ?
(A) जोगिन्दरनगर
(B) धर्मशाला
(C) पालमपुर
(D) बैजनाथ
(D) बैजनाथ
हिमाचल प्रदेश की वह रियासत जहाँ नाक काटने की सजा तथा राज्य में नाक की शल्य चिकित्सा प्रसिद्ध थी ?
(A) कांगड़ा
(B) बिलासपुर
(C) सिरमौर
(D) चंबा
(A) कांगड़ा
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments