1756-57 में हरियाणा निम्नलिखित में से किसके अधिकार क्षेत्र में रहा?
(A) सतनामियों के
(B) मुगलों के
(C) मराठों के
(D) सिक्खों के
(C) मराठों के
हरियाणा की कुल जनसंख्या भारत की कुल जनसंख्या की लगभग कितने प्रतिशत है?
(A) 1.35
(B) 1.66
(C) 1.85
(D) 2.05
(D) 2.05
क्षेत्रफल की दृष्टि से हरियाणा का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
(A) रोहतक जिला
(B) अम्बाला जिला
(C) पानीपत जिला
(D) सिरसा जिला
(D) सिरसा जिला
जिला महेन्द्रगढ में निम्नलिखित में से कौन सा खनिज पदार्थ अधिक मात्रा में मिलता है?
(A) तांबा
(B) चूने का पत्थर
(C) चीनी मिट्टी
(D) उपरोक्त सभी
(B) चूने का पत्थर
रेवाड़ी जिले का निम्नलिखित में से कौन सा उद्योग भारत भर में प्रसिद्ध है?
(A) हीरो होण्डा मोटर साइकिल फैक्टरी
(B) तिल्ला जूती उद्योग
(C) पीतल बर्तन उद्योग
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
मारुति कारों का निर्माण कार्य हरियाणा में कहां पर होता है?
(A) फरीदाबाद
(B) अम्बाला
(C) हिसार
(D) गुरुग्राम
(D) गुरुग्राम
प्रदेश में एन० टी० पी० सी० द्वारा गैस पर आधारित 432 मेगावाट का पावर प्लान्ट कहाँ पर लगाया गया?
(A) फरीदाबाद
(B) पानीपत
(C) करनाल
(D) गुरुग्राम
(A) फरीदाबाद
हरियाणा में सड़को की कुल लम्बाई किलोमीटर में लगभग कीतनी है?
(A) 25 074 कि० मी०
(B) 26 041 कि० मी०
(C) 30 065 कि० मी०
(D) 28 115 कि० मी०
(B) 26 041 कि० मी०
हरियाणा के राष्ट्रीय राजमार्ग नं 1 को करनाल से शाहबाद तक यातयात के लिए कब खोल दिया गया?
(A) सितम्बर 1998 में
(B) दिसम्बर 1991 में
(C) अक्टूबर 1996 में
(D) सितम्बर 1999 में
(A) सितम्बर 1998 में
हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लम्बाई कितने किमी है?
(A) 1200 किमी
(B) 2482 किमी
(C) 1600 किमी
(D) 900 किमी
(B) 2482 किमी
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments