हरियाणा प्रदेश में मंगलमय पीलिया लोकगीत किस अवसर पर गया जाता है ?
(A) सावन के महीने पर
(B) फागुन के महीने में
(C) विवाह के अवसर पर
(D) पुत्र-जन्म के अवसर पर
(D) पुत्र-जन्म के अवसर पर
हरियाणा प्रदेश में निम्नलिखित में से किस अवसर पर लोकगीत गए जाते है ?
(A) सावन के महीने
(B) पर्व-त्यौहार के अवसर पर
(C) पुत्र जन्म के समय
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
हरियाणा प्रदेश में बागर क्षेत्र में होली के मौसम में निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य किया जाता है ?
(A) घोड़ा नृत्य
(B) डमरू नृत्य
(C) मंजीरा नृत्य
(D) लूर नृत्य
(D) लूर नृत्य
हरियाणा में प्रचलित लोकनृत्यों में से कौन-सा नृत्य स्त्री-पुरुषों दोनों के द्वारा किया जाता है ?
(A) तीज नृत्य
(B) फाग नृत्य
(C) खोडिया नृत्य
(D) लूर नृत्य
(B) फाग नृत्य
प्रदेश में प्रचलित लोक नृत्यों में से कौन-सा नृत्य पुरुषों द्वारा किया जाता है ?
(A) छठी नृत्य
(B) खोडिया नृत्य
(C) डमरू नृत्य
(D) तीज का नृत्य
(C) डमरू नृत्य
हरियाणा में प्रचलित धोड़ा लोकनृत्य का आयोजन प्रमुख रूप से किस अवसर पर किया जाता है ?
(A) फागुन माह में
(B) सावन माह में
(C) पुत्र-जन्म के अवसर पर
(D) विवाह के अवसर पर
(D) विवाह के अवसर पर
हरियाणा में स्थानेश्वर मंदिर का पुनर्निर्माण निम्नलिखित में से किसके द्वारा करवाया गया था ?
(A) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य द्वारा
(B) नरवर्धन द्वारा
(C) हर्षवर्धन द्वारा
(D) मराठा सदाशिव राव द्वारा
(D) मराठा सदाशिव राव द्वारा
ग्यारह रुद्री शिव मंदिर हरियाणा के किस नगर में स्थित है ?
(A) पानीपत
(B) कैथल
(C) जींद
(D) हिसार
(B) कैथल
रोहतक जिले के बेरी गाँव के रूढ़मल मंदिर में स्थित शिवालय का निर्माण कब करवाया गया था ?
(A) सन 1825 में
(B) सन 1875 में
(C) सन 1892 में
(D) सन 1995 में
(C) सन 1892 में
माता शीतला देवी का प्रसिद्ध और प्राचीन मंदिर हरियाणा में कहाँ पर स्थित है ?
(A) नारनौल में
(B) रेवाड़ी में
(C) गुरुग्राम में
(D) जींद में
(C) गुरुग्राम में
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments