भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण निम्नलिखित विभागों/मंत्रालयों में से किसका संलग्न कार्यालय है ?
(A) पर्यटन
(B) मानव संसाधन विकास
(C) विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी
(D) संस्कृत
(D) संस्कृत
भारतीय सर्वेक्षण निम्न में से किसके अधीनस्थ है ?
(A) पर्यावरण एवं वन मंत्रालय
(B) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(C) रक्षा मंत्रालय
(D) गृह मंत्रालय
(D) गृह मंत्रालय
एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल के संस्थापक थे ?
(A) सर जेम्स मैकिन्टास
(B) सर विलियम जोंस
(C) जेम्स द्वितीय
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) सर विलियम जोंस
दूरदर्शन द्वारा प्रायोजित प्रथम धारावाहिक था ?
(A) हमलोग
(B) शान्ति
(C) रामायण
(D) बुनियाद
(A) हमलोग
भारत में निजी क्षेत्र में पहला रेडियो स्टेशन कहाँ स्थापित किया गया ?
(A) नई दिल्ली
(B) बंगलौर
(C) इंदौर
(D) भोपाल
(B) बंगलौर
स्वतंत्रता प्राप्ति के समय भारत में ऑल इण्डिया रेडियो के कितने केंद्र थे ?
(A) 2
(B) 6
(C) 10
(D) 16
(B) 6
चेरापूंजी का नया नाम है ?
(A) सोहरा
(B) मोहरा
(C) गोहरा
(D) जोहरा
(A) सोहरा
कार्बेट नेशनल पार्क किस जिले में स्थित है ?
(A) नैनीताल
(B) हरिद्वार
(C) अल्मोड़ा
(D) चमोली
(A) नैनीताल
साँची का महान स्तूप है ?
(A) उत्तर प्रदेश में
(B) आंध्र प्रदेश में
(C) अरुणाचल प्रदेश में
(D) मध्य प्रदेश में
(D) मध्य प्रदेश में
गिर वन किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(A) सिंह सेंक्चुअरी
(B) मगर पार्क
(C) बाघ सेंक्चुअरी
(D) हिरण पार्क
(A) सिंह सेंक्चुअरी
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments