रेड स्क्वायर कहाँ स्थित है ?
(A) न्यूयॉर्क
(B) कश्मीर
(C) चीन
(D) मास्को
(D) मास्को
पंजशीर घाटी कहाँ स्थित है ?
(A) अफगानिस्तान
(B) द. कोरिया
(C) भारत
(D) लेबनान
(A) अफगानिस्तान
फिनिक्स फॉर्म कहाँ है ?
(A) डरबन
(B) कम्पाला
(C) सूरतगढ़
(D) एथेन्स
(A) डरबन
तक्षशिला स्थित है ?
(A) अफगानिस्तान में
(B) भारत में
(C) पाकिस्तान में
(D) चीन में
(C) पाकिस्तान में
यलोस्टोन नेशनल पार्क कहाँ अवस्थित है ?
(A) कनाडा में
(B) कम्बोडिया में
(C) यू. एस. ए. में
(D) कीनिया में
(C) यू. एस. ए. में
भारत का सबसे पुराण स्मारक है ?
(A) कुतुबमीनार
(B) अजन्ता की गुफाएँ
(C) खुजराहो
(D) ताजमहल
(B) अजन्ता की गुफाएँ
निम्नलिखित नगरों में से किस एक के निकट पालीताणा मंदिर स्थित है ?
(A) भावनगर
(B) उज्जैन
(C) नासिक
(D) माउण्ट आबू
(A) भावनगर
बोधगया स्थित प्रसिद्ध महाबोधि मन्दिर का निर्माण किस शासक ने कराया था ?
(A) अशोक
(B) धर्मपाल
(C) देवपाल
(D) अजातशत्रु
(A) अशोक
पटना स्थित पत्थर की मस्जिद के निर्माणकर्ता हैं ?
(A) शेरशाह सूरी
(B) इब्राहिम शाह
(C) परवेज शाह
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) परवेज शाह
विश्व का सबसे ऊँचा कहा जाने वाला विश्व शान्ति स्तूप बिहार में कहाँ है ?
(A) राजगीर
(B) वैशाली
(C) नालन्दा
(D) पटना
(A) राजगीर
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments