मुगलों ने नवरोज का त्योहार लिया ?
(A) यहूदियों से
(B) पारसियों से
(C) मंगोलों से
(D) तुर्कों से
(B) पारसियों से
चपचार कूट त्योहार मनाया जाता है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश में
(B) मिजोरम में
(C) असम में
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) अरुणाचल प्रदेश में
बगवाल मेला किस स्थान पर लगता है ?
(A) देवीधुरा
(B) बागेश्वर
(C) चम्पावत
(D) लोहाघाट
(A) देवीधुरा
हरेला क्या है ?
(A) स्थान
(B) त्योहार
(C) सब्जी
(D) फल
(B) त्योहार
निम्नलिखित में से कौन-सा हिन्दू पर्व थारू जनजाति द्वारा शोक पर्व के रूप में मनाया जाता है ?
(A) होली
(B) नागपंचमी
(C) दशहरा
(D) दीपावली
(D) दीपावली
छोटी तीज का त्योहार हिन्दू पंचांग के अनुसार किस माह में मनाया जाता है ?
(A) भाद्रपद
(B) कार्तिक
(C) श्रावण
(D) चैत्र
(C) श्रावण
बाबा गरियापुजा त्योहार मनाया जाता है ?
(A) त्रिपुरा में
(B) अरुणाचल प्रदेश में
(C) हिमाचल प्रदेश में
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) त्रिपुरा में
हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक सुलहकुल उत्सव आयोजित किया जाता है ?
(A) आगरा में
(B) अलीगढ़ में
(C) बाराबंकी में
(D) इटावा में
(B) अलीगढ़ में
निम्नलिखित में से किस त्योहार में सूर्य की पूजा की जाती है ?
(A) छठ
(B) होली
(C) दीपावली
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) छठ
उत्तराखंड के किस मेले में दो गुटों के बीच पत्थर फेंकने की प्रथा है ?
(A) देवीधुरा मेला
(B) जौलजीवी मेला
(C) गौचर मेला
(D) गेंद मेला
(A) देवीधुरा मेला
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments