Electronics GK Quiz - 934


इकाई पावर फैक्टर के लिए किस मोटर का उपयोग किया जाता है ?
  
    (A) चार्ज
    (B) पिंजर रोटर इण्डक्शन मोटर
    (C) स्लिप-रिंग इण्डक्शन मोटर
    (D) हिस्टेरिसिस मोटर

(A) चार्ज

एक रिपल्शन स्टार्ट इण्डक्शन रन मोटर उस अवस्था में इण्डक्शन मोटर के भाँति चलती हैं जब ?
  
    (A) स्टेटर कनेक्शन रिवर्स किये जाते हैं
    (B) ब्रुश न्यूट्रल प्लेन में शिफ्ट हो जाते हैं
    (C) कम्यूटेटर सैगमेंट शाॅर्ट-सर्किट हो जाते हैं
    (D) शाॅट सर्किट करने के लिए कोई डिवाइस प्रयुक्त की जाती है

(C) कम्यूटेटर सैगमेंट शाॅर्ट-सर्किट हो जाते हैं

वायु संपीडक के लिए उपयुक्त मोटर ?
  
    (A) रिपल्शन मोटर
    (B) यूनिवर्सल मोटर
    (C) कैपेसिटर-स्टार्ट कैपेसिटर-रन मोटर
    (D) शेडॆड ध्रुव मोटर

(C) कैपेसिटर-स्टार्ट कैपेसिटर-रन मोटर

थ्री फेज इंडक्शन मोटरें सामान्यतः कार्य करती हैं ?
  

    (A) 0.8 लीड पावर फैक्टर पर
    (B) 0.8 लेग पावर फैक्टर पर
    (C) 1 (यूनिट) पावर फैक्टर पर
    (D) 0.6 लेग पावर फैक्टर पर

(B) 0.8 लेग पावर फैक्टर पर

तुल्यकाली मोटर औद्योगिक कार्यों के लिए बहुत लाभदायक मशीन है क्योंकि ?
  
    (A) आवश्यक्ता पडने पर शक्ति गुणक इकाई किया जा सकता है
    (B) यह सप्लाई आवृत्ति स्थिर हो तब मोटर सभी भार पर स्थिर गति से चलती है
    (C) यह सम्पूर्ण प्रतिष्ठान का शक्ति गुणक सुधारती है
    (D) उपर्युक्त सभी

(D) उपर्युक्त सभी

परमानेण्ट कैपेसिटर की मोटर की दिशा बदली जा सकती है ?
  
    (A) सहायक वाइन्डिग के तार बदलकर
    (B) सप्लाई तारों को बदलकर
    (C) कैपेसिटर तारों को बदलकर
    (D) उपर्युक्त सभी

(A) सहायक वाइन्डिग के तार बदलकर

एक लेप वाइन्डिंग की जाती है ?
  
    (A) 3ɸ मोटर में
    (B) 1 ɸ मोटर स्टेटर में
    (C) आर्मेचर में
    (D) उपयुक्त सभी में

(C) आर्मेचर में

डिजिटल वोल्टमीटर (DVM) प्रदर्शित करता है ?
  
    (A) peak to peak मान
    (B) r.m.s (r.m.s. value)
    (C) अधिकतम मान (peak value)
    (D) औसतन मान (average value)

(D) औसतन मान (average value)

3 ɸ मोटर की वाइन्डिग करते समय
  
    (A) इन्सुलेटेड का प्रकार नोट करें
    (B) कनेक्शन नोट करें
    (C) पुराना डाटा नोट करें
    (D) उपयुक्त सभी

(D) उपयुक्त सभी

मीट्रिक प्रणाली में सुपर इनमैल्ड ताम्र तार का आकार व्यक्त किया जाता है ?
  
    (A) ओम में प्रतिरोध
    (B) मिमी में व्यास
    (C) चालकों की संख्या में
    (D) मिमी२ में अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल

(B) मिमी में व्यास


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments