Electronics GK Quiz - 932


लैड का गलनांक होता है ?
  
    (A) 227॰C
    (B) 300॰C
    (C) 327॰C
    (D) 400॰C

(C) 327॰C

बायोनेट कैप टाइप होल्डर कहॉं आता है ?
  
    (A) इन्केन्डीसेन्ट लैम्प में
    (B) 500 वाट के लैम्प में
    (C) MA टाइप मर्करी लैम्प में
    (D) उपयुक्त सभी

(A) इन्केन्डीसेन्ट लैम्प में

वह बल जो चुम्बकीय क्षेत्र में फ्लक्स को चलाता है कहलाता है ?
  
    (A) M.M.F.
    (B) फ्लक्स घनत्व
    (C) E.M.F.
    (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

(A) M.M.F.

उच्च आवृत्ति पर कार्य करने वाले ट्रांसफार्मर के कोर के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला पदार्थ होगा ?
  

    (A) सिलिकाॅन इस्पात
    (B) कार्बन
    (C) फैराइट
    (D) ताँबा

(C) फैराइट

ट्रांसफार्मर के न्यूट्रल प्वाइण्ट को ?
  
    (A) अर्थ से जोड़ना चाहिए
    (B) अर्थ में नहीं जोड़ना चाहिए
    (C) दोनों गलत
    (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

(A) अर्थ से जोड़ना चाहिए

औद्योगिक प्रति ठान में वायरिंग करनी चाहिए ?
  
    (A) P.V.C केसिंग-केपिंघ वायरिंघ
    (B) कण्ड्यूट वायरिंग
    (C) क्लीट वायरिंग
    (D) बैटन वायरिंग

(B) कण्ड्यूट वायरिंग

फील्ड पोल्स के नीचे वायु गैप की तुलना में इंटरपोल के नीचे वायु गैप ?
  
    (A) जनरेटर्स में कम तथा मोटर्स में अधिक होता है
    (B) जनरेटर्स में अधिक तथा मोटर्स में कम होता है
    (C) जनरेटर्स तथा मोटर्स दोनों में अधिक होता है
    (D) जनरेटर्स तथा मोटर्स दोनों में कम होता है

(C) जनरेटर्स तथा मोटर्स दोनों में अधिक होता है

कम्यूटेटर का कार्य ?
  
    (A) फ्लक्स परिपथ पूरा करना
    (B) क्षेत्र धारा उत्पन्न करना
    (C) D.C. को A.C. में परिवर्तित करना
    (D) आर्मेचर में उत्पन्न धारा को एकदिशीय करना

(D) आर्मेचर में उत्पन्न धारा को एकदिशीय करना

डी.सी. शन्ट जनरेटर में भॅंवर धारा हानियाँ ?
  
    (A) मशनी के सभी चुम्बकीय एवं अचुम्बकीय भागों में होती है
    (B) फ्लक्स घनत्व के वर्ग के. व्युत्क्रमानुपाती होती हैं
    (C) लेमिनेशन की मोटाई के व्युत्क्रमानुपाती होती हैं
    (D) रोटर गति पर निर्भर नहीं करती

(A) मशनी के सभी चुम्बकीय एवं अचुम्बकीय भागों में होती है

यदि एक डी.सी. मोटर में भार धारा तथा क्षेत्र फ्लक्स स्थिर रखा जाये तथा आर्मेचर पर प्रयुक्त वोल्टेज में 5 प्रतिशत की वृद्धि की जाये जब मोटर की गति ?
  
    (A) अन्य गुणांकों पर निर्भर करेगी
    (B) 5 प्रतिशत अधिक हो जाएगी
    (C) 5 प्रतिशत कम हो जाएगी
    (D) अपरिवर्तित रहेगी

(B) 5 प्रतिशत अधिक हो जाएगी


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments