Electrician First Year Quiz - 692


निक्रोम का तार एक मिश्रधातु का होता है
  
    सीसा और जस्ता
    क्रोमियम और वैनेडियम
    निकल और क्रोमियम
    तांबा और चांदी

निकल और क्रोमियम

जब एक वोल्ट का वोल्टेज लगाया जाता है तो एक सर्किट एक माइक्रो एम्पीयर करंट को प्रवाहित करने की अनुमति देता है। सर्किट का conductance है
  
    1 n-mho
    106 mho
    1 milli-mho
    उपरोक्त में से कोई नहीं

1 n-mho

निम्नलिखित में से किसमें नकारात्मक तापमान गुणांक हो सकता है?
  
    चाँदी के यौगिक
    तरल धातुएँ
    धातु मिश्र धातु Metallic alloys
    इलेक्ट्रोलाइट्स

तरल धातुएँ

चालन: mho ::
  

    resistance : ohm
    capacitance : henry
    inductance : farad
    lumen : steradian

resistance : ohm

1 एंग्स्ट्रॉम के बराबर है
  
    10-8 mm
    10″6 cm
    10″10 m
    10~14 m

10″10 m

एक न्यूटन मीटर के समान है
  
    एक वाट
    एक जूल
    पांच जूल
    एक जूल दूसरा

एक जूल

जब हम घर की वायर में 2000 वाट का हीटर लगते है तब हीटर लाल हो जाता है जब की वायरिंग तार ठन्डे रहते है क्योंकी ?
  
    हीटर एलिमेंट में वायरिंग की अपेक्षा अधिक करंट बहता है
    एलिमेंट का तार नंगा है इसलिए इसकी गर्मी महसूस कर सकते है
    वारिंग की अपेक्षा एलिमेंट की रजिस्टेंस कम है
    वायरिंग की अपेक्षा एलिमेंट की रजिस्टेंस अधिक है 

एलिमेंट का तार नंगा है इसलिए इसकी गर्मी महसूस कर सकते है

जब हम घर की वायरिंग में 1500 वाट का हीटर लगाते है तब बल्ब का प्रकाश कम हो जाता है क्योंकि ?
  
    हीटर द्वारा अधिक करंट लिया जाता है और बल्ब को जलने के लिए कम करंट बचता है
    हीटर के समान्तर अधिक वोल्टेज ड्राप हो जाती है और बल्ब को कम वोल्टेज मिलती है
    लाइन में अधिक वोल्टेज ड्राप होता है तथा लेम्प और हीटर को कम वोल्टेज  मिलती है
    लाइन में अधिक वोल्टेज ड्राप होने से बल्ब को कम वोल्टेज मिलती है पर हीटर पर कोई प्रभाव नहीं होता

लाइन में अधिक वोल्टेज ड्राप होता है तथा लेम्प और हीटर को कम वोल्टेज  मिलती है

परिपथ में Electric Current प्रवाहित होने से कौनसा प्रभाव उत्पन्न होता है ?
  
    तापीय प्रभाव होता है
    प्रकाशीय प्रभाव होता है
    रासायनिक प्रभाव होता है
    उपरोक्त सभी प्रभाव होते है

प्रकाशीय प्रभाव होता है

ट्रांजिस्टर रेडियो के लिए कौन  सी सप्लाई चाहिए ?
  
    कम वोल्टेज क्ण्ब्ण्
    कम वोल्टेज ।ण्ब्ण्
    हाई वोल्टेज ।ण्ब्ण्
    हाई  वोल्टेज क्ण्ब्ण्

कम वोल्टेज क्ण्ब्ण्


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments