स्वप्रेरणा द्वारा अधिगम कैसा होता है ?
कम प्रभावशाली ।
बहुत प्रभावशाली ।
सामान्य ।
उपरोक्त में से कोई नहीं |
बहुत प्रभावशाली ।
H के संप्रत्यय में H का क्या अर्थ क्या है ?
हेड ।
हार्ट ।
हैण्ड ।
उपरोक्त सभी ।
उपरोक्त सभी ।
तत्परता तथा कार्य सिखने की गति में निम्नलिखित में से कौनसा सम्बन्ध होता है ?
कार्य सिखने की गति तत्परता के व्युताक्रमानुपाती होती है ।
कार्य सिखने की गति तत्परता से अप्रभावित रहती है ।
कार्य सिखने की गति तथा तत्परता दोनों ही अधिगम के अभिन्न संप्रत्यय है ।
कार्य सिखने की गति तत्परता के समानुपाती होती है ।
कार्य सिखने की गति तत्परता के समानुपाती होती है ।
आत्म निरीक्षण विधि द्वारा किनकी क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है ?
कक्षा- कक्ष में छात्रों की व्यक्तिगत विभिन्नताओं का
स्वयं की ।
असाधारण बच्चों की ।
उपरोक्त सभी का ।
स्वयं की ।
“बाल केन्द्रित शिक्षा” किसकी देन है ?
शिक्षा के राष्ट्रीयकरण की ।
सर्व शिक्षा अभियान की ।
शिक्षा मनोविज्ञान की ।
उपरोक्त सभी की ।
शिक्षा मनोविज्ञान की ।
शिक्षा के संकुचित अर्थ में शिक्षा प्रदान की जाती है ?
निश्चित स्थान पर ।
प्रत्येक समय व स्थान पर ।
जीवनपर्यंत ।
उपरोक्त सभी ।
निश्चित स्थान पर ।
बालकों की रूचि शारीरिक-मानसिक योग्यता तथा विभिन्ताओं का ध्यान किस प्रकार के शिक्षण में रखा जाता है ?
बहुकक्षीय शिक्षण में ।
मनोवैज्ञानिक शिक्षण में ।
सामूहिक शिक्षण में ।
उपरोक्त सभी में ।
मनोवैज्ञानिक शिक्षण में ।
निम्नलिखित में से लम्बात्मक विधि का का अध्ययन किसने किया था ?
कार्ल सी. गैरिसन ने ।
जॉन ड्यूवी ने ।
जॉन लोंक ने ।
उपरोक्त में से किसी ने नहीं ।
कार्ल सी. गैरिसन ने ।
निम्नलिखित में से मनोविज्ञान को मन का विज्ञान किसने कहा था ?
जॉन ड्यूवी ने ।
डगलस ने ।
अरस्तु ने ।
स्किनर ने ।
अरस्तु ने ।
राजस्थान में शिक्षा प्रशासन हेतु समस्त प्रदेश को 4 क्षेत्रों में विभाजित किया गया है। ये क्षेत्र हैं-
जयपुर जोधपुर बीकानेर अजमेर
जयपुर कोटा बीकानेर अजमेर
जयपुर उदयपुर बीकानेर अजमेर
जयपुर झुंझुनू उदयपुर अजमेर
जयपुर जोधपुर बीकानेर अजमेर
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments